ठंड के बीच ठिठुर रहे 380 लोगों के लिए सहारा बनीं Noida Police, सभी को पहुंचाया रैन बसेरे तक

Share This

 

यूपी पुलिस का स्लोगन है- आपकी सेवा में सदैव तत्पर…. इस बात को चरितार्थ करते हुए पुलिसकर्मी 24 घंटे लोगों की मदद में जुटे रहते हैं। पुलिसकर्मी न सिर्फ अपराध और अपराधियों की कमर तोड़ते हैं, बल्कि वो जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं। मामला नोएडा जिले का है, जहां नोएडा पुलिस ने ठंड के मौसम में मानवीय पहल करते हुए 380 बेघर लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाया है। इस अभियान का उद्देश्य सर्दी के प्रकोप से बचाना और सुरक्षित आश्रय प्रदान करना था।

अभियान चलाकर लोगों की मदद की

जानकारी के मुताबिक, सर्दी का मौसम लगातार कहर ढा रहा है। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने ऐसे लोगों की मदद का अभियान चलाया, जो रात के समय सड़क या फुटपाथ पर सोते हैं। यह अभियान रात के समय चलाया गया, जब तापमान में गिरावट के कारण ठंड का असर बढ़ जाता है। इस दौरान नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने गश्त लगाकर सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थानों पर सो रहे लोगों की पहचान की।
पहचान के बाद पुलिस ने इन लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाया, जहां उन्हें गर्म बिस्तर, कंबल और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने तकरीबन 380 बेघर लोगों को रैन बसेरे तक पहुंचाया।

लोगों से भी की अपील

नोएडा पुलिस ने इस पहल के माध्यम से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है। इस तरह के मानवीय कार्य न केवल पुलिस और जनता के बीच संबंधों को मजबूत करते हैं, बल्कि समाज में सुरक्षा और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देते हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि वे किसी बेघर व्यक्ति को ठंड में बिना आश्रय के देखें, तो तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष या स्थानीय थाने को सूचित करें, ताकि समय पर सहायता पहुंचाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *