उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिलने की समस्या किसी से छिपी नहीं है। सिपाही से लेकर बड़े अधिकारियों तक, अक्सर छुट्टी को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला मेरठ से सामने आया, जहां डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार की पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अपने पति की छुट्टी को लेकर पुलिस विभाग पर सवाल उठाए और X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर अपना गुस्सा व्यक्त किया।
महिला ने SSP को ट्वीट कर जताई नाराजगी
प्रवीण कुमार ने अपनी पत्नी की डिलीवरी के चलते मेरठ के एसएसपी से 45 दिन की छुट्टी मांगी थी। हालांकि, उन्हें केवल 10 दिन का अवकाश स्वीकृत किया गया।
इस फैसले से उनकी पत्नी बेहद नाराज हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर SSP मेरठ को निशाने पर लेते हुए लिखा, “श्रीमान जी, मेरा बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने मेरे पति को मेरी डिलीवरी के लिए 45 में से 10 दिन की छुट्टी दी। लेकिन क्या आप यह भी बता सकते हैं कि मैं महज 10 दिनों में कैसे स्वस्थ हो जाऊं?” उन्होंने पुलिस प्रशासन से संवेदनशीलता दिखाने की अपील भी की।
छुट्टी को लेकर पहले भी उठ चुके हैं सवाल
उत्तर प्रदेश पुलिस में लंबे समय से छुट्टी को लेकर शिकायतें आती रही हैं। कई पुलिसकर्मी अपने पारिवारिक कारणों से छुट्टी मांगते हैं, लेकिन उन्हें मुश्किल से ही स्वीकृति मिलती है। ड्यूटी के दबाव में पुलिसकर्मियों को अक्सर निजी जिंदगी की अहम जरूरतों से समझौता करना पड़ता है।
सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट्स वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए, तो कुछ ने इसे ड्यूटी की अनिवार्यता से जोड़कर देखा। फिलहाल, पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।