DGP को टैग करते हुए सिपाही की पत्नी ने किया ऐसा पोस्ट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Share This

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिलने की समस्या किसी से छिपी नहीं है। सिपाही से लेकर बड़े अधिकारियों तक, अक्सर छुट्टी को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला मेरठ से सामने आया, जहां डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार की पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अपने पति की छुट्टी को लेकर पुलिस विभाग पर सवाल उठाए और X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर अपना गुस्सा व्यक्त किया।

महिला ने SSP को ट्वीट कर जताई नाराजगी

प्रवीण कुमार ने अपनी पत्नी की डिलीवरी के चलते मेरठ के एसएसपी से 45 दिन की छुट्टी मांगी थी। हालांकि, उन्हें केवल 10 दिन का अवकाश स्वीकृत किया गया।

इस फैसले से उनकी पत्नी बेहद नाराज हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर SSP मेरठ को निशाने पर लेते हुए लिखा, “श्रीमान जी, मेरा बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने मेरे पति को मेरी डिलीवरी के लिए 45 में से 10 दिन की छुट्टी दी। लेकिन क्या आप यह भी बता सकते हैं कि मैं महज 10 दिनों में कैसे स्वस्थ हो जाऊं?” उन्होंने पुलिस प्रशासन से संवेदनशीलता दिखाने की अपील भी की।

Screenshot 2025 03 30 19 09 43 16 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

छुट्टी को लेकर पहले भी उठ चुके हैं सवाल

उत्तर प्रदेश पुलिस में लंबे समय से छुट्टी को लेकर शिकायतें आती रही हैं। कई पुलिसकर्मी अपने पारिवारिक कारणों से छुट्टी मांगते हैं, लेकिन उन्हें मुश्किल से ही स्वीकृति मिलती है। ड्यूटी के दबाव में पुलिसकर्मियों को अक्सर निजी जिंदगी की अहम जरूरतों से समझौता करना पड़ता है।

सोशल मीडिया पर चर्चा तेज

इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट्स वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए, तो कुछ ने इसे ड्यूटी की अनिवार्यता से जोड़कर देखा। फिलहाल, पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *