यूट्यूबर एल्विश यादव की कल यानी शुक्रवार को बेल मंजूर हो गई, फिर भी एल्विश बाहर नहीं आ पाए। इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई जा रही है। साथ ही शनिवार यानी आज 23 मार्च को एल्विश यादव को नोएडा जेल प्रशासन गुरुग्राम की कोर्ट में पेश करेगी। उसके बाद गुरुग्राम की कोर्ट तय करेगी की आगे क्या करना है।
आइये जानते हैं आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है
एल्विश यादव दोबारा होंगे कोर्ट में पेश (Elvish Yadav News)एल्विश यादव को जब नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तब गुरूग्राम पुलिस ने एल्विश पर पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वांरट लगाया था। कोर्ट ने फिर गुरुग्राम पुलिस को प्रोडक्शन वारंट में पूछताछ के लिए इजाजत दे दी थी। अब नोएडा पुलिस जेल प्रशासन, एल्विश को आज गुरुग्राम की कोर्ट में पेश करेगा। फिर गुरुग्राम कोर्ट फैसला करेगी कि आगे क्या करना है। शुक्रवार को NDPS की लोअर कोर्ट ने सुनवाई में फैसला सुनाया था उन्होंने 50-50 हजार के बॉन्ड पर यूट्यूबर को जमानत दे दी थाी। एल्विश यादव कि किस्मत का फैसला आज दोबारा होगा।