उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक 20 हजार इनामी के गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है। उस पर सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप था। सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े 12 लाख रुपये की ठगी के मामले में पांच साल से फरार चल रहा था। 20 हजार के इनामी को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नाम बदलकर नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। पुलिस ने अब इस मामले में सफलता हासिल की है। इसके बाद इस मामले के सुलझने की संभावना जताई जा रही है।
पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी
प्रदेश में देवरिया के लार थाना क्षेत्र के अमोना गांव निवासी राहुल मिश्रा ने नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से ठगी थी। 2019 में आदित्य पांडेय से भी सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े 12 लाख रुपये ठगे थे। काफी समय बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने अपने पैसे मांगने शुरू कर दिए, लेकिन वह पीड़ित को बहकाता रहा। एक दिन वह फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। डीसीपी ग्रामीण ने राहुल मिश्रा पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसे पकड़ने के लिए स्वाट को लगाया गया। स्वाट ने शुक्रवार को उसे नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि उसने कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। पूरे मामले की जांच के बाद दावा किया जा रहा है कि ठगी के उसके पूरे नेटवर्क का खुलासा होगा।