ऐसा क्‍या कर दिया जो बृजभूषण सिंह से DM साहिबा हो गईं नाराज, 3 थानेदार भी…

Share This

 

लोकसभा चुनावी माहौल के बीच भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को नोटिस जारी हुआ है. तरबगंज एसडीएम ने भाजपा सांसद को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस थमा दिया है. एसडीएम ने बृजभूषण पर यह कार्रवाई जिलाधिकारी के कहने पर की है. बृजभूषण सिंह कैसरगंज सीट से सांसद हैं. फ‍िलहाल अभी इस सीट पर पार्टी ने किसी के नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन सिंह इस सीट पर अपनी दावेदारी को लेकर अड़े हुए हैं.

बिना अनुमति भीड़ इकट्ठा करने पर

जानकारी के अनुसार, बृजभूषण सिंह को बिना अनुमति के काफिला निकालने पर नोटिस जारी किया गया है. वह इस दौरान दर्जनों वाहनों के साथ लोकसभा क्षेत्र में घूमते मिले. बिना अनुमति भीड़ इकट्ठा करने पर भी एसडीएम ने सख्ती बरती है और सांसद बृजभूषण को नोटिस देकर जवाब तलब किया है.

थानाध्यक्षों को विधिक कार्रवाई करने निर्देश

केवल सांसद ही नहीं, बल्कि एसडीएम ने कर्नलगंज, परसपुर और कटरा थानाध्यक्ष से भी इस बारे में जवाब तलब कर लिया है. आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना ना देने पर थानेदारों से यह जबाब मांगा गया है और एसडीएम ने थानाध्यक्षों को विधिक कार्रवाई करने के दिए निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार, डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर सांसद बृजभूषण को नोटिस जारी किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *