पुलिस की गाड़ी में घुस कर लंगूर ने किया महिला पुलिसकर्मियों को परेशान, Video वायरल

Share This

सोशल मीडिया के दौर में आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इसी क्रम में शुक्रवार से सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कुछ महिला पुलिसकर्मी कर में बैठी हुई है। इस दौरान एक लंगूर गाड़ी के अंदर घुसकर उन्हें परेशान कर रहा है। गाड़ी के बाहर खड़े पुलिसकर्मी लगातार हंस रहे थे. वही कुछ पुलिसकर्मी लंगूर को बाहर बुलाने का प्रयास कर रहे थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बड़ी बात यह है इस गाड़ी में हथियार भी रखे हुए थे, ना चाहते हुए भी हादसा हो सकता था। ऐसे में लोगों ने पुलिसकर्मियों को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

लंगूर ने किया परेशान

जानकारी के मुताबिक अभी तक यह बात तो सामने नहीं आई है की वीडियो कहां का है लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि लंगूर गाड़ी में घुस गया है और महिला कांस्टेबल को परेशान कर रहा है। बाहर खड़े अन्य पुलिसकर्मी हंस रहे हैं। कुछ देर बाद जब एक महिला कांस्टेबल कार का दरवाजा खोलकर बाहर निकली तो बंदर डांटने के बाद वहां से निकला और भाग गया।

लोग दे रहे बयान

वीडियो वायरल होते ही इस पर लोग तरह-तरह के बयान दे रहे हैं। एक ने लिखा कि कार में हथियार है, अगर वह उसे लेकर भागने लगे या गलती से गोली चल जाए तो क्या स्थिति बनेगी? एक अन्य ने लिखा कि इस बंदर के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए, यह महिला पुलिसकर्मियों को परेशान कर रहा है। उसे कम से कम दस साल की सज़ा मिलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *