राजस्थान की राजधानी जयपुर में चल रही तीन दिवसीय DG-IG कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन है। ये कांफ्रेंस काफी अहम है। आज के दिन इस कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर पहुंचे हैं। खबरों की मानें तो इस कांफ्रेंस में साइबर सुरक्षा, इंटरनल सिक्योरिटी, खालिस्तान आतंकवाद जैसे विषयों पर स्पेशल बातचीत होगी। इसके आलावा राजस्थान में कैसे बेहतर कानून व्यवस्था को बनाया जाए इसके लिए विशेष टिप्स दिए जाएंगे।
गृहमंत्री ने किया था उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में पुलिस महानिदेशकों (DGsP) और पुलिस महानिरीक्षकों (IGsP) के 58वें सम्मेलन का उद्घाटन किया गया था। यह सम्मेलन हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है। आज इस कांफ्रेंस का दूसरा दिन है। इस कॉफ्रेंस में देश भर के 28 राज्यों के डीजी-आईजी और 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के आईजी शामिल होंगे। आज इसके दूसरे दिन पीएम मोदी भी कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंच रहे हैं।
इस मामलों पर होगी चर्चा
बता दें कि इस कांफ्रेंस में ह्यूमन ट्रैफिकिंग सहित अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही इस कांफ्रेंस में डेटा गवर्नेंस, साइबर अपराध और आतंकवाद पर चर्चा की जाएगी। खालिस्तानी आतंकवाद को खत्म करने के लिए सभी राज्यों के डीजीपी से सुझाव लिए जाएंगे। वहीं इस विषय पर एनएसए अजीत डोभाल भी अपनी बात रखेंगे।
वहीं आईपीसी के कानूनों को बदलने, सजा को कम या ज्यादा करने पर भी चर्चा की जाएगी जिसके लिए 4 घंटे का समय तय किया गया है। इस कांफ्रेंस में आज प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। देश भर से विभिन्न रैंकों के 500 से अधिक पुलिस अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मेलन में भागीदारी कर रहे हैं।