जब DGP बनने के बाद IPS Prashant Kumar अपने मित्र IPS Anand Kumar से मिलने पहुंचे

Share This

 

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग देश का सबसे बड़ा पुलिस बल है, जिसमें एक से बढ़कर एक धाकड़ पुलिस जवान हैं। इस पुलिस बल में जवानों के साथ-साथ कई ऐसे आईपीएस अफसर भी हैं, जो अपने काम की वजह से पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। इन्हीं आईपीएस अफसरों में दो 80 के दशक के अफसरों का नाम शामिल है। ये वो अफसर हैं, जिन्होंने अपनी पढ़ाई एक साथ ही और अब प्रदेश के सबसे सीनियर अफसरों के पदों पर बैठे हैं। हम बात कर रहे हैं, आईपीएस आनंद कुमार और प्रशांत कुमार की, जिन्होंने 80 के दशक में नई दिल्ली में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और यूपीएससी परीक्षा की साथ-साथ तैयारी की। इनमें से 31 जनवरी को ही योगी सरकार ने प्रशांत कुमार को डीजी लॉ ऑर्डर, डीजी ईओडब्लू के साथ डीजीपी जिम्मेदारी सौंपी थी, वहीं आईपीएस आनंद कुमार वर्तमान समय में डीजी सीबीसीआईडी हैं।

 

Image

दोनों ने एक साथ की पढ़ाई

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में जब 31 जनवरी के दिन योगी सरकार ने यूपी पुलिस की कमान आईपीएस प्रशांत कुमार के हाथ में सौंपी तो पदभार संभालने के अगले दिन ही वो अपने जिगरी दोस्त डीजी सीबीसीआईडी आनंद कुमार से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे थे। ये दो ऐसे अफसर हैं, जो बिहार से ताल्लुक रखते थे। इसी वजह से दोनों की दोस्ती काफई गहरी थी। इन दोनों ने नई दिल्ली में रहकर एक साथ ही यूपीएससी की पढ़ाई की है।

UP's newly appointed DGP Prashant Kumar met Governor Anandi Ben Patel. @anandibenpatel @PrashantK_IPS90 @dgpup
Bureaucrats magazine

नियमों के चलते उन्हें अपने बैच में

आनंद कुमार 1988 में आईपीएस बने तो प्रशांत कुमार 1990 में। आनंद कुमार को यूपी कैडर मिल गया तो वहीं प्रशांत कुमार तमिलनाडु कैडर के लिए चुने गए। काफी मशक्कत के बाद 1994 में प्रशांत कुमार ने भी अपना कैडर उत्तर प्रदेश करवा लिया, लेकिन नियमों के चलते उन्हें अपने बैच में सबसे जूनियर बनना पड़ा। एक साथ काम करने की वजह से इनकी दोस्ती और ज्यादा गहरी होती गई।

 

Image

तरक्की के मुकाम पर पहुंचे ये आईपीस

अब आज का समय है कि इन दोनों अफसरों की गिनती प्रदेश के तेजतर्रार अफसरों में होने लगी। दोनों अफसरों ने एक साथ मिलकर अपराधियों को धूल चटाई। योगी सरकार पार्ट वन में आनंद कुमार मेरठ के एडीजी बने और अपराधियों पर सख़्त कार्यवाही शुरू की जिससे खुश होकर चंद महीनों में ही योगी सरकार ने आनंद कुमार को यूपी का एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बना दिया तो वहीं आनंद के बाद एडीजी मेरठ की कमान प्रशांत कुमार को सौंपी गई। अपने काम की वजह से ही दोनों ने इतनी तरक्की पाई कि प्रशांत कुमार अब यूपी के डीजीपी हैं और आईपीएस आनंद कुमार वर्तमान समय में डीजी सीबीसीआईडी हैं। ये दोनों ही अफसर अपराध और अपराधियो को खत्म करने के लिए ही काम कर रहे हैं।

 

Prashant Kumar took charge as acting DGP of UP. DG Law and Order charge will also be looked after by Prashant Kumar. @PrashantK_IPS90
Bureaucrats magazine

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *