प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भारी भीड़ भगदड़ मचाते हुए दिख रही है। इस वीडियो को महाकुंभ से जोड़कर शेयर किया गया और दावा किया गया कि प्रयागराज में भगदड़ का माहौल है। हालांकि, जब इस वीडियो की सच्चाई जांची गई, तो पता चला कि इसका महाकुंभ से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में अब यूपी पुलिस ने वीडियो साझा करने वाले अकाउंट के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लगातार वायरल हो रहीं फेक खबरें
जानकारी के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब महाकुंभ को लेकर इस तरह की अफवाहें फैलाई गई हैं। इस भव्य आयोजन को लेकर लगातार कई गलत जानकारियां वायरल होती रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं में भय और भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
इंस्टाग्राम पर itz___jay_baba__khatu___shaym नाम के यूजर ने लोगों के इधर-उधर भागते हुए वीडियो शेयर करते किया है। इसके साथ-साथ Vikas pop ceiling design नाम के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो पांच दिन पहले अपलोड किया गया था। वीडियो को अपलोड करते हुए यूजर ने लिखा- भाई लोग ये देखिए कुंभ मेले में भगदड़।
जब मामले की जांच की गई तो सामने आया कि ये वीडियो पाकिस्तान का है। जहां कंटेनरों के ब्रेक फेल होने से करक चौक में खतरनाक हादसा, दर्जनों लोग मारे गए। इस हादसे की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं।
पुलिस ने की कार्रवाई
इसी के चलते अब यूपी पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। यूपी पुलिस के फैक्स चेक अकाउंट ने पोस्ट करते हुए लिखा कि, पाकिस्तान में हुई दुर्घटना के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ प्रयागराज का बताकर अफवाह फैलाने वाले विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट के विरुद्ध कुम्भ मेला पुलिस द्वारा FIR पंजीकृत करके वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।