भोपाल में 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 17 से 21 फरवरी तक मध्यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में आयोजित हो रही है। इसी में यूपी पुलिस की टीम ने भी गजब का कौशल दिखाया है। इस 5 दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नामी-गिरामी खिलाड़ी राजधानी की बड़े तालाब में अपने जौहर दिखा रहे हैं।
इन पुलिसकर्मियों ने दिखाया कौशल
भोपाल में आयोजित 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2024-25 में उत्तर प्रदेश पुलिस की वॉटर स्पोर्ट्स टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के सदस्य आरक्षी दीपंशु भारतीय, बृजमोहन यादव, हर्ष और रौनक ने कयाकिंग (K-4 1000 मीटर) इवेंट में स्वर्ण पदक जीते। इन चारों खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सर्वोच्च सम्मान दिलाया।
कयाकिंग, जो एक कठिन और चुनौतीपूर्ण जलक्रीड़ा है, में इन पुलिसकर्मियों ने अपनी अद्वितीय क्षमताओं और टीमवर्क का प्रदर्शन किया, जो निश्चित ही उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए गर्व की बात है। यह जीत केवल खिलाड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि समग्र पुलिस विभाग के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है, जो पुलिस बल की विविधता और खेलों में भी योगदान को दर्शाता है।
अन्य राज्य के जवानों को दी टक्कर
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य राज्यों की टीमों ने भी कड़ी प्रतिस्पर्धा दी, लेकिन यूपी पुलिस के खिलाड़ियों ने अपनी शानदार कौशल और लगन से स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। इस जीत के बाद, इन खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और भविष्य में और भी ऊंचाइयों तक पहुंचने की शुभकामनाएं।