Mahakumbh : महाशिवरात्रि पर आने वाली भीड़ को लेकर UP Police ने तैयार किया प्लान, आज से लागू हो रहे ये नियम

Share This

प्रयागराज महाकुंभ 2025 अपने समापन की ओर अग्रसर है, जिसका अंतिम स्नान पर्व 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होगा। इस महत्वपूर्ण दिन पर संगम में स्नान करने के लिए 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूपी पुलिस ने विशेष तैयारियां की हैं।

नो-व्हीकल जोन और यातायात प्रबंधन

भीड़ नियंत्रण के लिए 25 फरवरी 2025 से विशेष यातायात प्रबंधन लागू किया जाएगा। इसके लिए मेला क्षेत्रमें आज यानी कि 25 फरवरी को सुबह 4:00 बजे से नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। जबकि प्रयागराज कमिश्नरेट को 25 फरवरी को शाम 6:00 बजे से नो-व्हीकल जोन लागू होगा। इस दौरान प्रशासन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस व्यवस्था का पालन करें और सहयोग प्रदान करें।

स्नान के लिए प्रशासन का मास्टर प्लान

पूर्व के पांच अमृत स्‍नान के अनुभव के आधार पर शहर के प्रेशर प्‍वाइंट्स चिन्हित कर लिए गए हैं। इन सभी प्‍वाइंट्स पर ज्‍यादा ट्रैफिक रहा था. इसी को ध्‍यान में रखते हुए यहां पर अतिरिक्‍त पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन के लिए प्रशासन ने विभिन्न मार्गों से आने वाले भक्तों के लिए विशेष स्नान घाट निर्धारित किए हैं।

दक्षिणी झूसी से आने वाले: संगम द्वार ऐरावत घाट पर स्नान करेंगे।
उत्तरी झूसी से आने वाले: संगम हरिश्चंद्र घाट और संगम ओल्ड जीटी घाट पर स्नान करेंगे।
परेड क्षेत्र से आने वाले: संगम द्वार भरद्वाज घाट पर स्नान करेंगे।
संगम द्वार से आने वाले: नागवासुकि घाट, मोरी घाट, काली घाट, रामघाट, हनुमान घाट पर स्नान करेंगे।
अरैल से आने वाले: संगम द्वार अरैल घाट पर स्नान करेंगे।

सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम

आने वाली भीड़ को देखते हुए महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व के दौरान सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए पूरे शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं की चिकित्सा सहायता के लिए 11 अस्थायी अस्पताल स्थापित किए गए हैं। लगभग 20,000 सफाई कर्मियों को क्षेत्र की स्वच्छता और 1,50,000 से अधिक अस्थायी शौचालयों की देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, भीड़ की निगरानी के लिए 2,500 से अधिक कैमरे, जिनमें से कुछ AI-सक्षम हैं, लगाए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *