Mahakumbh 2025: अफसरों को UP DGP का सख्त संदेश, जहां हो ज्यादा भीड़ वहां हों तैनात

Share This

महाकुंभ 2025 के दूसरे शाही स्नान के दौरान मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम क्षेत्र में भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें कई श्रद्धालुओं की मृत्यु और कई अन्य घायल होने की खबरें हैं। इस भगदड़ के बाद अब प्रशासन ने और भी ज्यादा सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

अफसरों को दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस समेत अन्य विभागों ने पिछले डेढ़ वर्षों में कड़ी मेहनत की है। ऐसे में मौनी अमावस्या पर हुए हादसाें जैसी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।

इसके लिए बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव संग पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार ने बसंत पंचमी पर्व को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने साफ तौर पर ये क्लीयर कर दिया है कि पर्व से एक दिन पहले से ही यह व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए कि किसी भी हाल में संगम के सर्कुलेटिंग एरिया में भीड़ न जमा हो पाए।

श्रद्धालुओं से भी की अपील

अपने इस दौरे के दौरान डीजीपी ने वॉच टॉवर पर चढ़कर घटनास्थल देखा। अफसरों संग बैठक से पहले सुबह मेला क्षेत्र में आते ही मुख्य सचिव के साथ डीजीपी उस जगह पर पहुंचे जहां हादसा हुआ। इसके अतिरिक्त, उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, ताकि महाकुंभ के आगामी स्नानों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *