सर्द रातों में ड्यूटी पर तैनात जवानों के लिए चाय लेकर पहुंचे इंस्पेक्टर, देखते ही पुलिस स्टॉफ ने किया सैल्यूट

Share This

सर्दी भरी रात में अब आगरा के पुलिस अधिकारी अपने स्टाफ का मनोबल बढ़ाने के लिए अलग-अलग काम कर रहे हैं. जिसके बाद से इन अधिकारियों की चर्चा जोर शोर से हो रही है. स्टाफ के साथ ही यह पुलिस अधिकारी देर रात को सड़कों पर निकलते हैं, अपने कमरे से PRV के जवानों को चाय बनाते है, और फिर सड़कों पर आकर अपने थाने के और PRV के जवानों को चाय और बिस्किट देते हैं. जिसके बाद अब हर तरफ पुलिस के जवान इस थाना प्रभारी की चर्चा करते हुए दिख रहे हैं.

यह है पूरा मामला

आगरा के थाना खंदौली के प्रभारी निरीक्षक राकेश चौहान के इस काम की चर्चा हर और हो रही है. प्रभारी निरीक्षक ने अपने थाने के स्टाफ और PRV के जवानों को इस सर्दी भरी रात में सर्दी से बचाव और मनोबल बढ़ाने के लिए अनोखा तरीका निकाला है. एक रात को वह जब गश्त पर थे तो PRV के जवान सर्दी में ठिठुर कर अपनी ड्यूटी कर रहे थे. उसके बाद से सर्दी से बचाव और अपने स्टाफ का मनोबल बढ़ाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. हर रोज अपने कमरे से केतली में चाय, काफी और बिस्किट लेकर गश्त पर गए, और फिर थाने के स्टाफ के साथ ही जहां जहां पर PRV पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई, वहां पर उनको चाय, कॉफी और बिस्किट दिए. इस सर्दी की रात में पुलिस के जवान नम आंखों से अपने अधिकारी का धन्यवाद देते हुए नजर आए. तभी राहगीरों ने थाना प्रभारी के इस काम के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. जिसके बाद से हर और पुलिस के इस अधिकारी की चर्चा जोर शोर से हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *