Pilibhit: सिपाही को पीटने वाले आरोपी थाने से लंगड़ाते निकले, हाथ जोड़कर बोले- माफ कर दो साहब

Share This

पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढका में पुलिसकर्मी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन आरोपियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार रात करीब 1 बजे की है, जब दो सिपाही बाइक से गश्त पर निकले थे। एक दुकान के पास भीड़ देख उन्होंने लोगों से पूछताछ की और रात के समय वहां रुकने की वजह पूछी। इसी दौरान कुछ लोगों ने विरोध करते हुए एक सिपाही महावीर पर हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चार लोगों ने सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, नाली में गिरा दिया और लात-घूंसे बरसाए। इस पूरी घटना का वीडियो छत से किसी ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक (SP) अभिषेक यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक्शन लिया।

एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

सिपाही की शिकायत पर सलामत शाह, सोनू शाह, तस्ब्बर अली और सिकंदर अली के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। SP के निर्देश पर पुलिस ने रविवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी के बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमें तीन आरोपी पुलिस थाने से लंगड़ाते हुए बाहर निकलते दिखे। हाथ जोड़कर उन्होंने माफी मांगी और भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कही। SP अभिषेक यादव ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *