CM YOGI की इस धाकड़ महिला IPS ने रामलीला के मंच से कलयुगी रावणों को दी चेतावनी

Share This

 

प्रदेश के बुलंदशहर में तैनात IPS अनुकृति शर्मा ने रामलीला के मंच से कलयुगी रावणों को संदेश देते हुए महिलाओं को जागरूक किया और अपराधियों को चेतावनी दी कि अपराध किया तो उनकी खैर नहीं. बुलंदशहर के रामलीला मैदान में रामलीला के मंच से एएसपी अनुकृति शर्मा अपनी महिला सिपाहियों के साथ महिला संबंधित अपराध पर लगाम लगाने के लिए संदेश देरी नजर आईं.

रामलीला देखने पहुंची महिलाओं को जागरूक

प्रदेश की योगी सरकार महिला सशक्तिकरण अभियान चलाकर महिला संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लगातार महिला संबधी अपराधों पर लगाम लगा रही है. वहीं IPS अनुकृति शर्मा महिला सिपाहियों के साथ बुलंदशहर में चल रही रामलीला में पहुंची. इस दौरान उन्होंने मंच से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रामलीला देखने पहुंची महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि यदि कोई भी संदिग्ध लोग आपको परेशान करते हैं या घूरें तो उनको इग्नोर ना करें. उनका विरोध करें और पुलिस को सूचना दें. वह स्कूल की छात्राओं को गुड़ टच और बेड टच के बारे में भी समय समय पर जानकारी दे रही हैं.

तुरंत विरोध करे और इसकी जानकारी तत्काल

IPS अनुकृति शर्मा लगातार गांव-गांव जाकर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत छात्राओं और महिलाओं को जागरूक कर रही हैं. यदि कोई भी व्यक्ति द्वारा किसी छात्रा व महिला को परेशान किया जा रहा हो तो वहीं उसका तुरंत विरोध करे और इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को महिला हेल्पलाइन 181,1090 व 112 को दे. वह यहां कॉल करके आसानी से पुलिस से मदद ले सकती हैं. वहीं पुलिस लगातार स्कूल, कॉलेज व बाजारों में भी ऐसे मनचलों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, जो युवक आती-जाती महिलाओं व छात्राओं को घूरते रहते हैं या फिर पीछा कर उनको परेशान करते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *