3 तेजतर्रार इंजीनियर IPS, जो संभाल रहे मेरठ जोन के इन 3 जिलों की कमान, एक ही है तीनों का नाम

यूपी पुलिस अक्सर सुर्खियों में रहती है। वैसे तो ज्यादातर वक्त पुलिस के सुर्खियों में रहने की वजह उनके द्वारा किए गए अच्छे या बुरे काम ही होते हैं, लेकिन इस बार इसकी वजह कुछ और है। दरअसल, यूपी पुलिस विभाग अपने तीन आईपीएस अफसरों की वजह से चर्चा में है। ये तीनों ही अफसर मेरठ जोन में शामिल अलग-अलग जिलों के कप्तान हैं। इसमें सबसे खास बात ये है कि ये तीनों ही इंजीनियर हैं और तीनों का नाम भी एक की है। हम बात कर रहे हैं, मेरठ जोन में के मुजफ्फरनगर, हापुड़ और शामली जिले के कप्तानों की। इन तीनों जिलों के कप्तानों का नाम अभिषेक है। आइए आपको इन तीनों के बारे में बताते हैं।

मुजफ्फरनगर एसएसपी

सबसे पहले बात करते हैं मुजफ्फरनगर के कप्तान की, तो उनका नाम अभिषेक सिंह है। आईपीएस अभिषेक सिंह मेकेनिकल इंजीनियर हैं। मूल रूप से अम्बेडकरनगर जनपद के निवासी अभिषेक सिंह के पिता स्व. आरबी गौतम पेशे से वकील थे और लखनऊ में वकालत करते थे। उनकी बड़ी बहन भी सरकारी सेवा में है। पिता की वकालत होने के कारण अभिषेक सिंह की पढ़ाई भी लखनऊ में ही हुई। उन्होंने 2009 में बी. टेक करने के बाद विदेश में एक बड़ी कंपनी में 15 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर नौकरी की। बाद में वो देश लौटे और कैट व यूपीएससी की परीक्षा दी। इसमें दोनों में उनको सलेक्शन हुआ, लेकिन अभिषेक ने आईपीएस को चुना। वर्तमान समय में वो मुजफ्फरनगर जिले में तैनात हैं।

हापुड़ एसपी

हापुड़ जिले में एसपी के पद पर तैनात आईपीएस अभिषेक वर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भारतीय पुलिस सेवा के 2016 बैच के अधिकारी अभिषेक वर्मा को कुछ समय पहले ही जिले का एसपी बनाया गया है। अभिषेक वर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने 2016 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उसके बाद से वो कानून व्यवस्था कंट्रोल करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। एसपी की सफल रणनीति के चलते जिले में अपराध नियंत्रण में है। उनकी कार्यशैली की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

शामली एसपी

आखिर में बात करते हैं शामली जिले के एसपी की, तो बिहार के जिला कटिहार के मूल निवासी 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक शामली के पहले करीब डेढ़ वर्ष तक पुलिस उपायुक्त के पद पर रहे। शामली जिले के प्रभार के रूप में उनकी पहली नियुक्ति है। उन्होंने केरल में बीटेक कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। बिना किसी कठिनाई के पीड़ितों की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण और अपराध पर नियंत्रण उनकी प्राथमिकता में है। उनके कार्यकाल में पुलिस बुजुर्गों व महिलाओं का सम्मान और सभी से सदव्यवहार कर रही है।

अब यूपी के गोंडा में चली तबादला एक्सप्रेस, 48 पुलिसकर्मियों को दी गई थानों पर तैनाती

यूपी में नए साल की शुरुआत से ही पुलिस विभाग में लगातार तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बीती रात गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 48 पुलिस कर्मियों का तबादला किया है‌। इस तबादला लिस्ट के अंतर्गत पुलिस लाइन में तैनात रहे 48 पुलिस कर्मियों को थानों पर तैनाती दी गयी है। सभी को जल्द से जल्द नई जिम्मेदारी संभालने का आदेश जारी हुआ है।

लिस्ट में शामिल इनका नाम

जानकारी के मुताबिक, इस लिस्ट में मुख्य आरक्षी मनोज कुमार यादव को पेशी अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। आरक्षी अंगद कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर, महिला मुख्य आरक्षी संज्ञा भारती को कोतवाली नगर, मुख्य आरक्षी राजेश प्रताप यादव को कोतवाली नगर व अशोक यादव कोतवाली नगर में तैनाती दी गयी है‌।

बंका सिंह, महेश कुमार, सुमित्रा चौहान, विपिन बिहारी पटेल, नरेंद्र यादव, देवानंद वर्मा, दिलीप कुमार, सर्वेश कुमार और रवि प्रकाश यादव को कोतवाली देहात भेजा गया है। आरक्षी विनय कुमार व राकेश सिंह को इटियाथोक, चेतन पांडे व बिजली प्रसाद को खरगूपुर, मुख्य आरक्षी जयमाल, दीपेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र कुमार व विजयनाथ यादव को मनकापुर में तैनाती मिली है।

मुख्य आरक्षी उमानाथ यादव को क्षेत्राधिकार कार्यालय लाइन से क्षेत्राधिकारी कार्यालय नगर भेजा गया है। मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार व नितेश यादव को छपिया, हरिओम मद्धेशिया व राज नारायण यादव, सरोज कुमार रावत व प्रमोद कुमार को खोंडारे, दया यादव, सिंपल मौर्या व विजय बहादुर यादव को नवाबगंज तथा अरुण यादव, निखिल राठौर व शुभम मौर्य धानेपुर भेजा गया है।

इनका नाम भी शामिल

धर्मेंद्र यादव व अजय सिंह को तरबग, मंगल सिंह यादव व उपेंद्र कुमार को परसपुर तथा राजू प्रसाद को मोतीगंज भेजा गया है।नितेश कुमार व आदित्य पाल करनैलगंज भेजे गए हैं। सत्येंद्र कुमार व राकेश कुमार यादव कटरा बाजार, संजय कुमार सिंह, राम सुमंत प्रसाद, रणविजय मिश्रा व सुरेश यादव को वजीरगंज में तैनात किया गया है। मुख्य आरक्षी उमानाथ यादव को क्षेत्राधिकार कार्यालय लाइन से क्षेत्राधिकारी कार्यालय नगर भेजा गया है।