कानपुर कमिश्नरेट में तैनात 1,550 पुलिसकर्मियों का अगले महीने का वेतन अब रोक जा सकता…
Tag: kanpur news
अब बरेटा और ग्लास-19 पिस्टल से लैस होगी UP Police, जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। इसके लिए पुलिस…
Kanpur: गाड़ी रुकवाकर युवाओं से बात करने लगे नए पुलिस कमिश्नर, दुकानदारों से भी पूछा हाल
नए साल की शुरुआत में प्रदेश पुलिस में भारी तादाद में तबादले हुए। इस लिस्ट में आईपीएस अखिल कुमार को कानपुर जिले का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। बीती शाम उन्होंने अपना कार्यभार भी संभाल लिया। गुरुवार देर शाम पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभालने के बाद पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में यातायात व्यवस्था को सुधारना, टेक्नोलॉजी के जरिये साइबर अपराध पर काबू पाना, आम जनता को न्याय दिलाना है। इसके बाद जब वो आज अपने दफ्तर जा रहे थे, तो उन्होंने रास्ते में गाड़ी रोककर लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वहां स्थित खोखे वालों से भी बात की।
दिए दिशा-निर्देश
जानकारी के मुताबिक, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने चार्ज लेने के अगले दिन ही शुक्रवार को पुलिस कार्यालय परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में साफ-सफाई के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उनके साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आनन्द प्रकाश तिवारी, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय शिवाजी, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रथम विजेन्द्र द्विवेदी व अपर पुलिस उपायुक्त स्टॉफ ऑफिसर अशोक कुमार सिंह समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
लोगों से की बात
आज बतौर पुलिस कमिश्नर आईपीएस अखिल कुमार का कानपुर में दूसरा दिन था। ऐसे में जब पुलिस आयुक्त अखिल कुमार पुलिस कार्यालय से यातयात पुलिस लाइन जा रहे थे, तो रास्ते में वीआईपी रोड पर अपने वाहन को रुकवाकर स्थानीय दुकानदारों व आने-जाने वाले लोगों से वार्ता कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने वहां स्थित दुकानदारों से बातचीत करके उनका हाल भी जाना। सीपी ने वहां मौजूद युवाओं से भी बात की।
अपनी प्रेस में बता चुके हैं प्राथमिकता
अपनी प्रेस वार्ता में वो ये पहले ही साफ कर चुके हैं कि शासन की मंशा के अनुसार महिला उत्पीड़न पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। शिकायत कक्ष को मजबूत किया जाएगा। पीड़ित से तब तक बात की जाएगी, जब तक उसकी समस्या का समाधान नहीं कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर न्याय दिलाया जाएगा। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रथम विजेन्द्र द्विवेदी व अपर पुलिस उपायुक्त स्टॉफ ऑफिसर अशोक कुमार सिंह समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
लोगों से की बात
आज बतौर पुलिस कमिश्नर आईपीएस अखिल कुमार का कानपुर में दूसरा दिन था। ऐसे में जब पुलिस आयुक्त अखिल कुमार पुलिस कार्यालय से यातयात पुलिस लाइन जा रहे थे, तो रास्ते में वीआईपी रोड पर अपने वाहन को रुकवाकर स्थानीय दुकानदारों व आने-जाने वाले लोगों से वार्ता कर शहर की रक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने वहां स्थित दुकानदारों से बातचीत करके उनका हाल भी जाना। सीपी ने वहां मौजूद युवाओं से भी बात की।
अपनी प्रेस में बता चुके हैं प्राथमिकता
अपनी प्रेस वार्ता में वो ये पहले ही साफ कर चुके हैं कि शासन की मंशा के अनुसार महिला उत्पीड़न पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। शिकायत कक्ष को मजबूत किया जाएगा। पीड़ित से तब तक बात की जाएगी, जब तक उसकी समस्या का समाधान नहीं कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर न्याय दिलाया जाएगा। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा।
देर रात IPS अखिल कुमार ने संभाली कानपुर पुलिस कमिश्नर की कमान
कानपुर के नवागंतुक पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने गुरुवार रात को चार्ज ग्रहण कर लिया है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर की कमान संभालने वाले आईपीएस अखिल कुमार कानपुर के पांचवें पुलिस कमिश्नर है। चार्ज लेने के बाद आईपीएस अखिल कुमार ने सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू भी हुए।
अपराध और अपराधियों पर प्रभावी प्रहार के लिए मशहूर शहर के नए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की प्राथमिकता गरीब और असहाय लोगों को न्याय दिलाना है। उनका कहना है कि पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए थानों पर फरियादी महिलाओं के प्रति पुलिस के व्यवहार को सुधारने पर प्रमुखता से काम किया जाएगा। बेहतर कानून व्यवस्था में व्यवधान बन रहे अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में बढ़ रहे तकनीक आधारित अपराधों पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए आइआइटी से समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। पुलिस साइबर अपराधों से निपटने के लिए शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संस्थाओं के साथ से तकनीकी सहयोग लेकर इस पर प्रभावी कार्रवाई करेगी। आईपीएस अखिल कुमार ने अपराधों के नए तरीकों के बारे में कहा कि पुलिस टीम के साथ पुराने कार्यों की समीक्षा कर अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए काम किया जाएगा।बेहतर कानून व्यवस्था में व्यवधान बन रहे अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। शहर की यातायात व्यवस्था और इससे जुड़ी समस्याओं के समाधान पर बोले, ट्रैफिक एक मल्टी डाइमेंशनल मुद्दा है, जिसमें नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआइ, शिक्षा व अन्य विभागों का भी योगदान रहता है।सभी विभागों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर यातायात संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 इंटेलिजेंस के कार्यभार मे वह कानपुर में रह चुके हैं कानपुर का ट्रैफिक तब भी प्रभावित था इसलिए यातायात को सुगम बनाने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और ट्रैफिक की अन्य समस्याओं से निपटने के लिए काबिल अफसर को डीसीपी ट्रैफिक का चार्ज दिया जाएगा इसके साथ ही सभी डीसीपी को अपने जोन में पुलिसिया व्यवस्थाएं बेहतर रखनी होगी ताकि सभी पीड़ितो की सुनवाई समय पर हो सके उन्होंने कहा कि कानपुर में कोई भी अपराध करेगा तो कोई भी अपराधी व माफिया से किसी प्रकार से बख्शा नहीं जायेगा