देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. चुनाव आयोग ने इसका ऐलान कर दिया है. 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में वोटिंग होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे. इसी क्रम में प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक बांदा पहुंचे. यहां उन्होंने मंडल के कमिश्नर, डीआइजी, डीएम और एसपी के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की. बैठक में उन्होंने मौजूद अफसरों से कहा कि चुनाव से पहले सभी तैयारियों को पूर्ण कर लें.जानकारी के मुताबिक, 25 मई को छठे चरण में बांदा में मतदान होगाl
सभी हथियार जमा करवा लें
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) ने आदेश दिया है कि लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करें. हिस्ट्रीशीटर और आरोपियों को पहचान कर उन्हें पाबंद करें. चुनाव से पहले जिले में सभी हथियार जमा करवा लें. साथ ही अवैध शराब का निर्माण, विक्री करने वालो पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
सीमा पर चेकिंग के भी आदेश
भ्रामक खबरों का तत्काल खंडन करेंइसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि भ्रामक खबरों का तत्काल खंडन करें. साथ ही कार्रवाई भी करें. अंतरराज्यीय सीमा पर चेकिंग के भी आदेश दिए हैं. उन्होंने मौजूद अफसरों को यह भी निर्देश दिए हैं कि CAPF, PAC समेत अन्य सुरक्षाकर्मी, जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है, उनके रुकने के साथ और भी व्यवस्था को दुरुस्त कर लें. पोलिंग बूथों का चुनाव अफसर निरीक्षण कर लें. सुरक्षा के साथ साथ सभी व्यवस्थाओं को पूरी कर लें।