PM Modi और अयोध्या की सुरक्षा में हजारों जवान तैनात, यहां जानें हर डीटेल

Share This

आज का दिन काफी ऐतिहासिक होने वाला है। दरअसल, आज यानी 22 जनवरी का इंतजार लोग सदियों से कर रहे थे। आज अयोध्या में बन रहे विशाल मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। इस पल को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं। इस कार्यक्रम में देशभर के तकरीबन 7 हजार दिग्गज पहुंच रहे हैं। इसमें पीएम मोदी शामिल हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। पुलिस मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम से अयोध्या की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

ऐसे होगी पीएम की सुरक्षा

मामले में जानकारी देते हुए डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि एसपीजी के साथ मिलकर पुलिस ने सुरक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के लिए फाइव लेयर सुरक्षा तैयार की गई है। इसके अंतर्गत पहली लेयर में एसपीजी की टीम रहेगी, इसके बाद दूसरी लेयर में एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो रहेंगे। इसके साथ ही तीसरी लेयर में एसटीएफ की टीम तैनात की गई है। चौथी लेयर में अर्धसैनिक बलों के जवान रहेंगे और पांचवी लेयर में यूपी पुलिस के विशेष प्रशिक्षित जवान तैनात रहेंगे।

ऐसे की जा रही अयोध्या की सुरक्षा

वहीं अगर बात करें अयोध्या की सुरक्षा की तो अयोध्या में बनाए गए सुरक्षा घेरे में सबसे अंदरूनी घेरा एसपीजी के जवानों का होगा। इसके बाद एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो के साथ एसटीएफ का घेरा रहेगा। एटीएस की टीम की जिम्मेदारी तीसरे सुरक्षा घेरे की है। चौथे सुरक्षा घेरे में उप्र पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। पांचवे घेरे में आरएएफ की तैनाती की गई है। सातवें घेरे में पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *