आज का दिन हर किसी के लिए बेहद ही खास और अहम है। दरअसल, आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम आज भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान आज संपन्न होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन की वजह से हर जगह दिवाली जैसा माहोल है। इसी क्रम में गाजियाबाद जिले की सरकारी दफ्तरों, पुलिस थानों, चौकियों, मंदिरों और घरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।
सजाया गया हर दफ्तर
जानकारी के मुताबिक, आज की तारीख में हर जिले के मंदिरों को भी रंगीन लाइटिंग के साथ फूलों से सजाया गया है। मंदिरों में रामधुन बज रही है। इसी क्रम में गाजियाबाद में रात का नजारा अद्भुत लग रहा है। चारों तरफ लाइटिंग की गई है। कुछ सड़कों के डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभों पर लाइटिंग की गई है।
एसीपी ने साझा की वीडियो
इसके साथ ही साथ ही शहर के थानों पर रंग-बिरंगी झालर लगाई गई है। गाजियाबाद के थाने और चौकियों को भी बिजली की रंगीन झालरों से सजाया गया है। इनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। गाजियाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दफ्तर की वीडियो भी साझा की है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैँ।