संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने गैंगस्टर एक्ट और ईसी एक्ट में वांछित 17 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की है। इन अपराधियों की धरपकड़ में मदद करने वाले को नकद पुरस्कार दिया जाएगा और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। वांछित अपराधियों में कोतवाली खलीलाबाद में पंजीकृत मामलों के पांच प्रमुख आरोपी शामिल हैं। इनमें प्रमोद कुमार वर्मा, जो मेंहदावल के उत्तरपट्टी का निवासी है, आकाश जो गड़सरपार का रहने वाला है, दीपक गौंड जो धनघटा के बघौड़ा का निवासी है, बखिरा के हारापट्टी निवासी ओमवीर और पड़रिया निवासी राकेश गुप्ता शामिल हैं। प्रत्येक अपराधी पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि ये सभी अपराधी विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति इन अपराधियों के बारे में जानकारी पुलिस को दे सकता है। सूचना देने वाले की सुरक्षा और गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
पांच हजार इनाम वाले
- प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र मेवालाल वर्मा निवासी उत्तरपट्टी थाना मेंहदावल , ईनाम पांच हजार
- 2 आकाश पुत्र स्वर्गीय दीपचंद थाना कोतवाली खलीलाबाद
- 3 दीपक गौड़ पुत्र मोहनलाल गौड़ थाना धनघटा
- 4 ओमवीर पुत्र गंगाराम निवासी थाना बखिरा
- राकेश गुप्ता पुत्र भोला प्रसाद थाना कोतवाली खलीलाबाद
- विकास पाटिल पुत्र भीमराव थाना मेंहदावल
- शुभम कुमार पुत्र अशोक कुमार आर्या निवासी थाना बखिरा
दस हजार इनाम वाले
- कृष्णमोहन पुत्र श्रीराम थाना उसका बाजार, जनपद सिद्धार्थनगर , ईनाम दस हजार
- अजित वर्मा पुत्र वाले वर्मा थाना उसका बाजार, जनपद सिद्धार्थनगर
- मुन्ना चौहान पुत्र आद्या थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज
- विजय चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान, थाना बृजमनगंज, जनपद महराजगंज
- 20 हजार इनाम वाले
- किशन राजभर पुत्र ओमप्रकाश निवासी थाना वाल्टरगंज, जनपद बस्ती , ईनाम बीस हजार
- दिलीप कुमार जायसवाल पुत्र रामकिशोर थाना दुधारा, ईनाम दस हजार
- रितेश कुमार उर्फ भोला पुत्र गोविंद सिंह थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर , ईनाम बीस हजार
- शशिकांत सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह थाना नीबी , जनपद मिर्जापुर
सतीश उर्फ घनश्याम पुत्र अनिल कुमार थाना सूर्यपुर राज्य बिहार