सुरक्षा का हवाला देकर शस्त्र लाइसेंस हासिल करने वालों की जब CCTNS (क्राइम ऐंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क ऐंड सिस्टम) से जब कुंडली खंगाली गई तो कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी सामने आए हैं। आपराधिक रेकॉर्ड सामने आने के बाद जेसीपी एलओ कार्यालय से 171 ऐसे शस्त्रधारकों को चिह्नित किया गया है, जिनके नाम आपराधिक रेकॉर्ड दर्ज हैं। पुलिस की ओर से डीएम को भेजी गई रिपोर्ट में ऐसे लोगों को चुनाव में घातक बताते हुए इनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए कहा गया है।
क्राइम रेकॉर्ड खंगालने के लिए
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस अपराधियों की नकेल कसने में जुटी है। इसके साथ ही लाइसेंसी शस्त्र धारकों के असलहे जमा करवाने के साथ ही उनका आपराधिक रेकॉर्ड भी जांचा जा रहा है। जेसीपी एलओ उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पहली बार लाइसेंसी शस्त्र धारकों का क्राइम रेकॉर्ड खंगालने के लिए CCTNS की मदद ली गई है। अब तक 171 लोग ऐसे पाए गए हैं, जिनके विरुद्ध गंभीर आपराधिक मुकदमे हैं। इसके बावजूद उनके नाम शस्त्र लाइसेंस हैं। ऐसे लोग लाइसेंसी शस्त्र का दुरुपयोग कर सकते हैं, इसलिए उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम कार्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है।
नोटिस भेजकर मांगा जाएगा जवाब
पुलिस की ओर से शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम की ओर से एक कमिटी गठित की गई है। कमिटी की ओर से शस्त्र लाइसेंस धारक को एक नोटिस भेजकर उससे जवाब मांगा जाएगा कि क्यों न आपका शस्त्र लाइसेंस कर दिया जाएगा। कमिटी के समक्ष उसे जवाब दाखिल करने का मौका दिया जाएगा। आपराधिक प्रवृत्ति का होने के बावजूद शस्त्र लाइसेंस रखने की वाजिब वजह पूछी जाएगी। कमिटी अगर जवाब से संतुष्ट नहीं होती है और शस्त्र लाइसेंस धारक को उसकी सुरक्षा के लिए असलहे की जरूरत नजर नहीं आती है तो उसका शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट कमिटी डीएम को भेजेगी। डीएम की ओर से उसका शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
मुकदमों में चार्जशीट दाखिल
CCTNS के रेकॉर्ड से सामने आया है कि ऐसे लोगों के नाम शस्त्र लाइसेंस हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न मुकदमों में कोर्ट में चार्जशीट तक दाखिल हो चुकी है। अनौराखुर्द निवासी कुलदीप, आलमबाग निवासी मुस्तकीम, आशियाना निवासी मुकेश और इसी इलाके के रहने वाले राहुल समेत कई शस्त्र धारकों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में चार्जशीट हो चुकी है। पुलिस की ओर से ऐसे 171 लोगों को चिह्नित कर उन पर दर्ज मुकदमे, उसकी प्रगति और पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई का ब्योरा जिला प्रशासन को भेजा गया है। इसके साथ ही उन लोगों का ब्योरा भी भेजा गया है, जिन्होंने मामूली बात पर शस्त्र लाइसेंस का दुरुपयोग किया और उन पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।