कन्नौज की जनता को अब कन्नौज पुलिस ऑफिस में बड़ी सहूलियत मिलेगी. पुलिस कर्मियों को भी कन्नौज में यह सुविधा हो जाने के बाद अब कई कामों के झंझट में नहीं पड़ना पड़ेगा. कोई भी फाइल कोई भी पेपर किसी तरह की कोई भी योजना या फिर किसी फरियादी का प्रार्थना पत्र हो उनको ढूंढने की जरूरत नहीं होगी. मंडल में कन्नौज का पुलिस ऑफिस पहला ई ऑफिस बन गया है.
ऐसे में अब पुलिस कर्मियों और अधिकारियों का
कन्नौज के एसपी कार्यालय में अब सभी काम ऑनलाइन कंप्यूटर पर किए जाएंगे. फाइलों का प्रयोग भी मैनुअल तरीके से बंद कर दिया गया है. पेपरलेस ढंग से प्रार्थना पत्र, पासपोर्ट,अपराधिक फाइल, त्यौहार फाइल रिकॉर्ड से लेकर सभी प्रकरणों में ऑनलाइन रिपोर्ट व निस्तारण किया जाएगा. ऐसे में अब पुलिस कर्मियों और अधिकारियों का फाइलों के बड़े-बड़े बंडलों के झंझट से राहत मिलेगी और किसी क्लिक पर किसी भी तरह का पेपर एक बटन दबाते ही कंप्यूटर पर सामने मिल जाएगा और अधिकारी को भी यह ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगा.
डाटा रिकवर करना मुश्किल
जल्द ही जिले के सभी थाने और चौकिया को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा. इसके लिए तैयारी चल रही हैं. कई बार फाइलों के गुम हो जाने या फिर जलने के कारण डाटा रिकवर करना मुश्किल हो जाता था. लेकिन इस योजना में कार्यालय का पूरा डाटा एसडीसी में ऑनलाइन सेव होगा. फरियादियों की शिकायत का तत्काल निस्तारण होगा.
ऑनलाइन काम करने में समय की बचत
कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि कन्नौज पुलिस ऑफिस पूरी तरह से ई ऑफिस हो गया है. अब यहां पर ऑनलाइन काम करने की सुविधा मिलेगी इस सुविधा से ऑनलाइन काम करने में समय की बचत होगी. वहीं इसमें पारदर्शी आएगी अगर कोई भी फाइल पेंडिंग होगी तो उसकी जानकारी ऑनलाइन अफसर को रहेगी. डिजिटल सिग्नेचर से फाइल करके आगे भेज दी जाएगी. सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि सारा डाटा पूरी तरह से सुरक्षित होगा.