NOIDA POLICE को मिले Elvish Yadav मामले में अहम सुराग

Share This

 

उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने BIG BOSS विजेता एल्विश यादव मामले में अहम सुराग बरामद किए हैं. इस मामले में आरोपियों में से एक राहुल की निशानदेही पुलिस को दो कोबरा बरामद हुए हैं. राहुल की रिमांड के दौरान नोएडा पुलिस फरीदाबाद के एक गांव पहुंची. दावा है कि रेव पार्टी में लेकर जाने के लिए दो कोबरा तस्करी कर लाए गए थे. राहुल ने बताया ज्यादातर पार्टी फाजिलपुर गांव में की गई. पुलिस ने बताया कि बरामद कोबरा सांपों को वन विभाग को सौंप दिया गया है. जहां उनके परीक्षण के बाद फिर जंगल में छोड़ दिया जाएगा. उधर, रिमांड पूरी होने के बाद आरोपी राहुल को पुलिस लुक्सर जेल भेजा दिया है.

सिंगर फाजिलपुरिया से जुड़ा गांव का कनेक्शन

जानकारी के मुताबिक इस गांव से सिंगर फाजिलपुरिया का भी कनेक्शन सामने आया है, जिसके बाद पुलिस उन्हें भी पूछताछ के लिए बुला सकती है. इस गांव में आरोपी राहुल यादव का वेयर हाउस था, जहां पर बदरपुर गांव से सांप लाकर रखे जाते थे. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि कुछ प्रजाति के सांप बदरपुर गांव में नहीं मिलते हैं, ऐसे में राजस्थान, झारखंड से भी सांप लाए जाते थे, पुलिस की नजर से बचने के लिए इन्हें इसी गोदाम में रखा जाता था.

पूछताछ में कई बातें आईं सामने

आरोपी राहुल यादव ने बताया कि उसने ज्यादातर रेव पार्टी फाजिलपुर गांव में ही की थीं. उसके गिरोह के लोग सांपों का जहर निकालते थे. बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी राहुल की फिर से रिमांड के लिए आवेदन कर सकती है. क्योंकि उससे और कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं. हालांकि पुलिस इस मामले में अभी तक राहुल और एल्विश यादव का आमना-सामना नहीं करा पाई है. वहीं सिंगर फाजिलपुरिया को भी बुलाया जा सकता है. पुलिस को राहुल यादव की एक डायरी भी मिली हैं, जिसमें कई नाम और पते कोडवर्ड्स में लिखे हुए हैं. पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. पुलिस को अभी तक एल्विश यादव के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *