गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने थानों में बरसों से जमे लावारिस और जब्त वाहनों को हटाने के लिए चलाए गए अभियान ‘ऑपरेशन क्लीन-2’ को पूरा कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में और कानून-व्यवस्था के अपर पुलिस आयुक्त की देखरेख में 1 अगस्त से 30 सितंबर 2025 तक लगातार चलाई गई। दो महीनों के भीतर 4775 वाहनों का निस्तारण किया गया।
तीन जगहों पर हुई नीलामी
जानकारी के अनुसार, नीलामी प्रक्रिया तीनों जोनों—नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा—में कराई गई। इसमें नोएडा जोन से 2060 वाहन, सेंट्रल नोएडा से 1637 वाहन और ग्रेटर नोएडा से 1078 वाहन हटाए गए।
परिवहन विभाग द्वारा तय मूल्यांकन के आधार पर सभी वाहन उच्चतम बोली लगाने वालों को सौंपे गए। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराकर पारदर्शिता सुनिश्चित की गई और नीलामी से प्राप्त रकम प्रदेश सरकार के राजस्व खाते में जमा कराई गई।
लंबे समय से थाने में खड़े थे वाहन
इन वाहनों में 1990 से लेकर 2023 तक के कबाड़ वाहन शामिल थे, जो लंबे समय से थानों की जगह घेरे खड़े थे। वाहनों के हटने के बाद थाना परिसरों में खाली जगह उपलब्ध हुई और साफ-सफाई में भी सुधार आया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस अभियान से थानों का माहौल अधिक व्यवस्थित और सकारात्मक हुआ है, जिससे आम नागरिकों और आगंतुकों को बेहतर अनुभव मिलेगा।