यूपी में अपराध को कम करने और अपराधियों को सबक सिखाने के लिए लगातार प्रशासन कुछ ना कुछ कदम उठाते रहते हैं। इसी क्रम में उन सभी जगहों पर चौकियों और थाने का निर्माण किया जा रहा है, जहां पुलिसकर्मी नहीं रहते है। इसी के चलते अब हमीरपुर जिले में पुलिस विभाग की सिफारिश पर शासन ने थाना जरिया के उमरिया गांव में पुलिस चौकी बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस इलाके में 60 किमी तक कोई थाना नहीं था, इसलिए विभाग ने ये सिफारिश की थी।
तेजी से शुरू हुआ काम
जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर जिले में राठ-बिंवार मुख्य मार्ग की लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर कोई पुलिस चौकी या थाना नहीं है। थाना जलालपुर इस मार्ग से हटकर बेतवा नदी के पास स्थित है। इसका लाभ अपराधियों को मिलना स्वाभाविक है। यही कारण है कि पुलिस ने उमरिया गांव में पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था।
हाल ही में शासन की तरफ से यहां पुलिस चौकी के निर्माण की मंजूरी मिली है। ऐसे में अब यहां काम तेजी से शुरू हो गया है। बीते कुछ दिनों में जरिया थाना पुलिस ने गांव में भूमि का चिह्नीकरण किया और निर्माण के लिए सीमांकन भी कराया है।
जल्द होगा निर्माण
इंस्पेक्टर प्रिंस दीक्षित ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद उमरिया गांव में पुलिस चौकी के नाम भूमि दर्ज कागजात करा ली गई है और सीमांकन कराया गया। शीघ्र ही निर्माण कार्य कराया जाएगा। जैसे ही यहां पुलिस चौकी का निर्माण हो जाएगा तो अपराध पर अंकुश लगाना भी आसान रहेगा।