संभल में निर्माणाधीन सत्यव्रत पुलिस चौकी का कार्य तेजी से चल रहा है। शुक्रवार को एसपी कृष्ण बिश्नोई ने एएसपी (उत्तरी) श्रीश्चंद्र और सीओ संभल अनुज चौधरी के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चौकी के दोनों मंजिलों के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रशासन की योजना है कि होली के त्योहार से पहले इस चौकी को पूरी तरह तैयार कर संचालन शुरू कर दिया जाए।
इस वजह से हो रहा निर्माण
गौरतलब है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद की सर्वे प्रक्रिया के दौरान हिंसा हुई थी, जिसके बाद मिश्रित आबादी वाले इस क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सत्यव्रत पुलिस चौकी के निर्माण का निर्णय लिया गया। काफी समय से यहां पुलिस चौकी बनाए जाने की मांग की जा रही थी, जिसे प्रशासन ने प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया।
दो मंजिला होगी चौकी
निर्माणाधीन पुलिस चौकी दो मंजिला होगी और इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। पहली मंजिल पर प्लास्टर का काम लगभग पूरा हो चुका है, जबकि फर्श बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। दूसरी मंजिल पर भी निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। चौकी को हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा जाएगा, जिससे पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा सकेगी।