UP पुलिस परिवार की महिलाओं और युवाओं के लिए खोला जा रहा आत्मनिर्भरता का रास्ता, जानें इसके बारे में

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा मीनाक्षी सिंह के नेतृत्व में पुलिस परिवारों के उत्थान और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नई पहल की गई है, जिसका नाम है “वामा स्वावलंबन”। ये कार्यशाला वामा सारथी के अंतर्गत 13 सितंबर 2025 को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित की गई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुलिस परिवारों की महिलाओं और युवाओं को कौशल-आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें बदलते समय और तकनीकी परिवर्तनों के अनुरूप तैयार करना है।

तीव्र गति से हो रहा बदलाव

वर्तमान समय में जब तकनीक और उद्योगों में तीव्र गति से बदलाव हो रहा है, तब कौशल प्रशिक्षण न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में एक रास्ता है, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक मजबूती का आधार भी बनता है। इसी सोच के साथ वामा स्वावलंबन केंद्रों की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया है। इन केंद्रों के माध्यम से अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे, जो प्रतिभागियों को आधुनिक और व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रदेश के 18 जनपदों में छह प्रकार के कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव है। इनमें आईटी क्षेत्र से संबंधित डाटा एंट्री और ऑफिस असिस्टेंट, डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स कोर्स शामिल हैं। इसके अतिरिक्त पारंपरिक कारीगरी से जुड़े ट्रेडिशनल हैंड एम्ब्रॉयडरी, हैंड ब्लॉक प्रिन्टिंग, फैशन डिजाइनिंग और सैम्पल टेलरिंग जैसे कोर्स भी संचालित किए जाएंगे। ब्यूटी एंड वेलनेस क्षेत्र में ब्यूटीशियन कोर्स की भी शुरुआत होगी।

आत्मनिर्भर बनाने के लिए हो रही पहल

ये पहल न केवल प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत आधार तैयार करेगी, बल्कि उनके जीवन में नए अवसरों का द्वार भी खोलेगी। इससे पुलिस परिवारों में आर्थिक मजबूती, आत्मविश्वास और सामाजिक सहभागिता को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *