चाचा चौधरी और साबू बने साइबर सुरक्षा के प्रहरी, मुजफ्फरनगर पुलिस ने जारी की जागरूकता कॉमिक्स

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए अब एक नई और रोचक पहल शुरू की है। डिजिटल युग में लोगों को सतर्क और जागरूक बनाने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस ने “साइबर जागरूकता अभियान” के तहत एक विशेष कॉमिक्स जारी की है, जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी के लिए सीख छिपी है।

डीजीपी के निर्देश पर शुरू हुई पहल

यह पहल पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण के निर्देश पर शुरू किए गए राज्यव्यापी साइबर अपराध नियंत्रण और जनजागरूकता अभियान का हिस्सा है। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानु भास्कर के नेतृत्व में तैयार की गई इस कॉमिक्स में मशहूर पात्र ‘चाचा चौधरी और साबू’ मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

20251012 191624

कॉमिक्स की कहानियों में चाचा चौधरी अपनी बुद्धिमत्ता से साइबर ठगों को मात देते हैं, जबकि साबू लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हैं। इसके माध्यम से आमजन को यह बताया गया है कि कैसे एक छोटी सी लापरवाही किसी व्यक्ति को ऑनलाइन धोखाधड़ी या फिशिंग जैसे अपराधों का शिकार बना सकती है।

कहानी में ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर बुलिंग, एटीएम क्लोनिंग, ओटीपी फ्रॉड, सोशल मीडिया ठगी, एपीके फाइल धोखाधड़ी और डिजिटल अरेस्ट जैसे नए-नए साइबर अपराधों को सरल और मनोरंजक तरीके से समझाया गया है।

20251012 191622

पहल का उद्देश्य है बेहद खास

इस पहल का मुख्य उद्देश्य है कि लोग मनोरंजन के साथ-साथ डिजिटल समझदारी भी सीखें और तकनीकी युग में खुद को सुरक्षित रखें। मुजफ्फरनगर पुलिस का मानना है कि जागरूकता तभी सफल होती है जब उसे लोगों तक उनके अपने पसंदीदा माध्यम से पहुंचाया जाए। आने वाले समय में इस कॉमिक्स को अन्य जिलों में भी वितरित करने की योजना है ताकि साइबर सुरक्षा को जन आंदोलन का रूप दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *