उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए अब एक नई और रोचक पहल शुरू की है। डिजिटल युग में लोगों को सतर्क और जागरूक बनाने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस ने “साइबर जागरूकता अभियान” के तहत एक विशेष कॉमिक्स जारी की है, जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी के लिए सीख छिपी है।
डीजीपी के निर्देश पर शुरू हुई पहल
यह पहल पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण के निर्देश पर शुरू किए गए राज्यव्यापी साइबर अपराध नियंत्रण और जनजागरूकता अभियान का हिस्सा है। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानु भास्कर के नेतृत्व में तैयार की गई इस कॉमिक्स में मशहूर पात्र ‘चाचा चौधरी और साबू’ मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

कॉमिक्स की कहानियों में चाचा चौधरी अपनी बुद्धिमत्ता से साइबर ठगों को मात देते हैं, जबकि साबू लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हैं। इसके माध्यम से आमजन को यह बताया गया है कि कैसे एक छोटी सी लापरवाही किसी व्यक्ति को ऑनलाइन धोखाधड़ी या फिशिंग जैसे अपराधों का शिकार बना सकती है।
कहानी में ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर बुलिंग, एटीएम क्लोनिंग, ओटीपी फ्रॉड, सोशल मीडिया ठगी, एपीके फाइल धोखाधड़ी और डिजिटल अरेस्ट जैसे नए-नए साइबर अपराधों को सरल और मनोरंजक तरीके से समझाया गया है।

पहल का उद्देश्य है बेहद खास
इस पहल का मुख्य उद्देश्य है कि लोग मनोरंजन के साथ-साथ डिजिटल समझदारी भी सीखें और तकनीकी युग में खुद को सुरक्षित रखें। मुजफ्फरनगर पुलिस का मानना है कि जागरूकता तभी सफल होती है जब उसे लोगों तक उनके अपने पसंदीदा माध्यम से पहुंचाया जाए। आने वाले समय में इस कॉमिक्स को अन्य जिलों में भी वितरित करने की योजना है ताकि साइबर सुरक्षा को जन आंदोलन का रूप दिया जा सके।