मथुरा के बलदेव कस्बे के मुख्य मोती बाजार में मंगलवार को तीन बाइक सवार युवकों ने महिला पुलिसकर्मियों पर अभद्र टिप्पणी की। जब महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो युवकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए मुख्य बाजार में हंगामा कर दिया। फिलहाल तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है।
ये था मामला
उपनिरीक्षक अनुराधा यादव के अनुसार, रीढ़ा तिराहे से थाना बलदेव की ओर जा रहीं महिला पुलिसकर्मी के पीछे तीन युवक बिना नंबर की बाइक पर हॉर्न बजाते हुए आ रहे थे और लगातार अभद्र टिप्पणियां कर रहे थे।
जब उन्हें रोका गया, तो वे धक्का-मुक्की कर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही थाना बलदेव से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की करने की कोशिश की।
तीनों हुए गिरफ्तार
थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि हाथरस, सादाबाद के मिढ़ावली निवासी इन तीन युवकों को महिला पुलिसकर्मियों से अभद्रता, अनावश्यक हॉर्न बजाने और बाजार में अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।