UP STF संग एनकाउंटर में ढेर हुआ कुख्‍यात माफिया विनोद उपाध्‍याय, 1 लाख का इनामी था

Share This

एक लाख के इनामी बदमाश और माफिया विनोद उपाध्‍याय (Vinod Upadhyay Dead) को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया है। विनोद का नाम यूपी के टॉप-61 माफिया की लिस्‍ट में शामिल था। मुठभेड़ शुक्रवार तड़के सुल्‍तानपुर जिले में हुई। एसटीएफ की इस टीम की अगुआई डीएसपी दीपक सिंह कर रहे थे। पुलिस के साथ हुई फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। बाद में उसे डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया।

विनोद उपाध्‍याय मूलरूप से अयोध्‍या के माया बाजार स्थित उपाध्‍याय का पुरवा का रहने वाला था। उसका नाम जिले के टॉप-10 माफिया में भी शामिल था। पहले उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था लेकिन बाद में अपर पुलिस महानिदेश जोन अखिल कुमार ने इसे बढ़ाकर एक लाख कर दिया था।

करीब तीन दर्जन आपराधिक मामले दर्ज थे

विनोद उपाध्‍याय ने अपना संगठित गिरोह बना रखा था। उसका यह गिरोह गोरखपुर, बस्‍ती, संतकबीर नगर और लखनऊ में हत्‍या समेत कई बड़ी वारदातों में शामिल रह चुका है। इन्‍हीं अपराधों को लेकर एसटीएफ को उसकी तलाश थी। उस पर करीब तीन दर्जन आपराधिक मामले दर्ज थे। माफिया विनोद उपाध्‍याय के तीन साथियों को पुलिस ने अगस्त महीने में अरेस्‍ट किया था। उन पर गोरखपुर जिले में फर्जी दस्‍तावेज बनाकर जमीन हड़पने और धमकाने के आरोप थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *