Lucknow: जब तेंदुए ने छीन ली दारोगा की बंदूक, जानें फिर क्या हुआ……

Share This

लखनऊ के पारा क्षेत्र स्थित बुद्धेश्वर एमएम लॉन में बुधवार रात एक शादी समारोह के दौरान अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक तेंदुआ लॉन के अंदर घुस आया। रात करीब 10:30 बजे हुई इस घटना के बाद समारोह में मौजूद मेहमानों के बीच भगदड़ मच गई। डर के मारे लोग इधर-उधर भागने लगे, कुछ लोग लॉन छोड़कर सड़कों पर पहुंच गए। शादी की खुशियों के बीच अचानक पैदा हुई इस दहशत से माहौल पूरी तरह बदल गया।

तत्काल ही तेंदुए को पकड़ने में जुटी पुलिस 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेंदुआ लॉन की पहली और दूसरी मंजिल पर घूमता नजर आया। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने की कोशिशें शुरू कर दी गईं।

वन विभाग के अधिकारी पर तेंदुए का हमला

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वन विभाग के दारोगा मुकद्दर अली ने तेंदुए की तलाश में लॉन में बने कमरों की छत पर जाने का प्रयास किया। इसी दौरान अचानक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। हमले में उनकी बंदूक तेंदुए के चंगुल में चली गई और बड़ी मुश्किल से उन्होंने खुद को छुड़ाया। इस दौरान वे घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

https://x.com/SachinGuptaUP/status/1889864568656273649

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *