यूपी पुलिस परीक्षा भर्ती में पेपर लीक मामले में एक आरोपी को (STF) एसटीएप ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार पाठक के रूप में हुई है. आरोपी को साल 2022 में वायु सेना से बर्खास्त कर दिया गया था. वह नोएडा के सेक्टर-37 में रहता है. इसके पास से एक फर्जी आधार कार्ड, एक वायुसेना फर्जी की आईडी, 26 एडमिट कार्ड, 38 बैंक चेक, 14 पुलिस भर्ती से संबंधित प्रश्नपत्र मिले हैं.
पेपर लीक करने वाले गिरोह का सरगना
उप्र पुलिस भर्ती के दौरान 17 और 18 फरवरी को पेपर लीक हो गया था. इस कारण भर्ती निरस्त कर दी गई थी. 5 मार्च 2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि मोनू पंडित निवासी मथुरा उसका एक साथी इस परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह का सरगना दिल्ली के मुखर्जी नगर में रह रहा है. ये मुखर्जी नगर में पेपर दे रहे लड़कों को सॉल्वर के तौर पर बैठाने की फिराक में है. सूचना पर एसटीएफ ने दिल्ली में रेड की.
पुलिस को बताया कि वो एयरफोर्स में
यूपी पुलिस सूचना मिलते ही पुलिस मुखर्जी नगर पहुंची. यहां एक तिराहे पर तीन युवक खड़े थे. मुखबिर के इशारा करते ही प्रमोद कुमार पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने पुलिस को बताया कि वो एयरफोर्स में कारपोरल के पद पर है. उसने एयरफोर्स की आईडी भी दिखाई. जिसके बाद उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया. पूछताछ में पहले उसने कहा कि पेपर लीक वाले गैंग और उसके सदस्यों से न तो कोई संपर्क है और न ही वह उनमें से किसी को जनता है. इसके बाद उसके दोनों मोबाइल चेक किए गए.