UP का इस जिले में जबरन रिटायर किए गए दारोगा सिपाही, वजह जानकर होगी हैरानी

Share This

कानपुर में पुलिस विभाग ने अपने भ्रष्ट और लापरवाह कर्मियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हाल ही में चार पुलिसकर्मियों को उनकी सेवाओं से बर्खास्त कर दिया गया है। इन पर भ्रष्टाचार, अनुशासनहीनता और ड्यूटी में लापरवाही के गंभीर आरोप थे। इन पुलिसकर्मियों को पहले भी कई बार दंडित किया जा चुका था, लेकिन इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया।

पुलिस कमिश्नर ने इसलिए की करवाई

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इन चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इन्हें जबरन रिटायर कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों में चार दारोगा और एक हेड कांस्टेबल शामिल हैं। विभागीय जांच में इन सभी के खिलाफ लगे आरोप सही पाए गए। जांच कमेटी ने इन्हें अपनी सफाई पेश करने का मौका दिया था, लेकिन इनकी सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई। जिसके बाद इन्हें जबरन रिटायर करने का फैसला लिया गया।

जिन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है, उनमें दारोगा अनिल कुमार श्रीवास्तव, दारोगा संजय सक्सेना, दारोगा अरविंद बहादुर सिंह और हेड कांस्टेबल शिव मंगल सिंह शामिल हैं। इन सभी को 10 साल की नौकरी में 18 से 30 बार दंडित किया जा चुका था। इन पर भ्रष्टाचार, काम में लापरवाही, गलत व्यवहार और अनुशासनहीनता के आरोप थे।

आगे भी होगी कार्रवाई

पुलिस विभाग अब ऐसे और भी पुलिसकर्मियों की पहचान कर रहा है, जिन पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी जल्द ही सख्त कार्रवाई की जा सकती है। कानपुर पुलिस महकमे में दागी पुलिसकर्मियों की छंटनी की तैयारी चल रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *