यूपी पुलिस के अफसर विभाग को आधुनिक बनाने के लिए लगातार कुछ न कुछ कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट और आईआईटी कानपुर के बीच एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसका उद्देश्य पुलिसिंग को आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित करना है। इस सहयोग के तहत, पुलिस वैन को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा, जिससे साइबर सुरक्षा, स्मार्ट पुलिसिंग, सामुदायिक भागीदारी, और यातायात प्रबंधन में सुधार होगा।
तकनीकों का होगा इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक, MOU साइन होने के बाद आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डेटा एनालिटिक्स, और स्मार्ट डिवाइस जैसी तकनीकों का उपयोग करके पुलिस बल की वैन को सशक्त करेंगे। तकनीकों के इंस्टॉल होने के बाद PRV वैन अत्याधुनिक होने के साथ अपराधियों का डाटा भी इस वैन में मौजूद होगा। जिसके बाद कोई भी पुलिस से बचकर नहीं भाग सकेगा।
आपको बता दें कि पुलिस की साधारण सी वैन के लिए आईआईटी कानपुर एएआई और मैथमेटिकल मॉडलिंग के आधार पर सॉफ्टवेयर तैयार कर रही है, जिसमें अपराधियों का इतिहास उनकी फोटो और उनसे मिलते जुलते हुलिए के आधार पर बनाई गई तस्वीर जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से तैयार किया जाएगा।
पुलिसकर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग
इसके अलावा गाड़ी को ओर हाइटेक बनाने के लिए उसमें क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम जोड़ जाएगा, ताकि कोई भी अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर न जा सके। इसकी ट्रेनिंग के लिए अब पुलिसकर्मियों को लगातार भेजा जा रहा है। इस सहयोग से कानपुर पुलिस की कार्यक्षमता में सुधार की उम्मीद है, जिससे शहर में कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा।