2024 की चुनावी हलचल के बिच अपने मूल कैडर UP भेजे गए IPS पीवी रामाशास्त्री

Share This

 

केंद्र में तैनाती की तय अवधि के बीच में ही तेज तर्रार व सीनियर आईपीएस अधिकारी पीवी रामा शास्त्री को यूपी कैडर में वापस भेजा गया है। उत्तर प्रदेश में सीनियर आईपीएस पीवी रामाशास्त्री ने पूर्व में वाराणसी जोन के एडीजी, एडीजी लॉ एंड आर्डर, डीजी विजलेंस जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभाते हुए उत्कृष्ट कार्य किए हैं।

प्रदेश से अपने कार्यक्षेत्र को चले गये

उप्र शासन की ओर से सीनियर आईपीएस और तत्कालीन डीजी विजलेंस पीवी रामा शास्त्री को 31 मई 2025 तक के लिए कार्यमुक्त किया था। बीएसएफ के एडीजी विशेष पद पर तैनाती के कारण आईपीएस पीवी रामाशास्त्री उत्तर प्रदेश से अपने कार्यक्षेत्र को चले गये थे। अभी पीवी रामा शास्त्री की वापसी को लेकर कई प्रकार के कयास लगाये जा रहे हैं वाहन उत्तर प्रदेश गृह विभाग द्वारा पीवी रामा शास्त्री के यूपी मुख्यायलय में ज्वाइन करने की कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

 

Image

 

2025 तक है कार्यकाल

आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के मूल निवासी सीनियर आईपीएस पीवी रामा शास्त्री 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनका कार्यकाल 2025 तक है। उन्होंने सालों तक सीबीआई अकादमी के डायरेक्टर पद पर रहते हुए इंटर एजेंसी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. राम शास्त्री को अन्तर्राष्ट्रीय कानूनों को भी बारीकी से समझते हैं. साल 2006 में उन्हें पुलिस डिपार्टमेंट के सर्वोच्च सम्मान पुलिस सर्विस मैडल से भी सम्मानित किया जा चुका है. वह भारत सरकार की एनआईए में बतौर आईजी अपनी सेवाएं दे चुके है। गुजरात पुलिस में भी सेवा के दौरान पीवी रामा शास्त्री का नाम तेजतर्रार अधिकारियों में शुमार हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *