प्रदेश के देवरिया जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर द्वारा आजमगढ़ जिले में तैनात महिला कॉन्स्टेबल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर एबॉर्शन कराने का आरोपी है। मुक़दमा दर्ज होने के दिन से ही आरोपी सब इंस्पेक्टर मोबाइल बंद कर फरार है। महिला कांस्टेबल की शिकायत पर तत्काल एक्शन लेते हुए एसपी ने जांच के आदेश दिए। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया तथा गौरी बाजार थाना में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। मुकदमा दर्ज़ होते ही आरोपी मोबाइल बंद कर फरार हो गया।
जानें क्या है पूरा मामला
देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर चौकी प्रभारी रहे आरोपी सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह राय बरेली जिले का निवासी है। जिसका उसी जिले की एक महिला कॉन्स्टेबल से 5 वर्षों से संबंध है। पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल का आरोप है कि शादी का झांसा देकर अंकित ने 2मार्च 2020 को शारीरिक संबंध बनाया और इसका विडियो भी बना लिया। विडियो दिखाकर वह लगातार ब्लैक मेल करता रहा। कई बार कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर भी रेप किया। जब मैंने शादी का दबाव बनाया तो उसने ट्रेनिंग पूरी होने की बात कही। बैतालपुर में चौकी इंचार्ज होने के बाद भी महिला कॉन्स्टेबल ने जब शादी की बात की तो वह आनाकानी करने लगा। वह फोन ब्लॉक कर दिया और पीड़िता से मिलने से मना कर दिया।
सस्पेंड करते हुए मुक़दमा दर्ज
प्रदेश पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल को जब धोखे का एहसास हुआ तो उसने 15 फरवरी को एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी संकल्प शर्मा से आपबीती बताई। एसपी ने गौरी बाजार एसओ को मामले की जॉच के लिए कहा जिसके बाद जॉच में आरोप पुष्ट पाए गए। एसपी ने चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह को सस्पेंड करते हुए मुक़दमा दर्ज करने का आदेश दिया। थानाध्यक्ष गौरी बाजार सब इंस्पेक्टर दिनेश मिश्र ने बताया कि महिला कांस्टेबल को 164 के बयान के लिए कई बार नोटिस भेजा गया है। पीड़िता ने शीघ्र ही आने की बात कही है।