MAHAKUMBH मेले के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा का IG देवीपाटन AMIT PATHAK ने किया निरीक्षण

Share This

बहराइच जनपद से सटे भारत नेपाल सीमा बॉर्डर का आज आईजी अमित पाठक ने निरीक्षण किया। आईजी ने इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया तथा भारत से नेपाल आने जाने वालों की जांच भी की। आईजी अमित पाठक ने वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों को आदेशित किया कि बिना आधार कार्ड के किसी भी नागरिक को प्रवेश न दिया जाए, प्रत्येक व्यक्ति की सघनता से जांच की जाए जांच के उपरांत की प्रवेश दिया जाए।

सुरक्षा के बारे में भी जानकारी की प्राप्त

देवीपाटन पर क्षेत्र के आईजी अमित पाठक ने भारत नेपाल सीमा पर स्थित पिलर की सुरक्षा के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कस्टम इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के सुपरिंटेंडेंट पंकज मणि त्रिपाठी से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सशस्त्र सीमा वहिनी मुख्यालय में बहराइच के पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह और SSB के कमांडेंट सहित तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ता की।

कर्मचारियों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

देवीपाटन मंडल परिक्षेत्र के आईजी अमित पाठक ने भारत नेपाल सीमा का भी निरीक्षण किया। सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने लैंड पोर्ट और पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक की और वहां की यथा स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आईजी अमित पाठक ने भारत नेपाल सीमा का दौरा करने के बाद निबिया बीपीओ, भारत नेपाल सीमा का प्रवेश द्वार, लैंड पोर्ट, आदि स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इसके साथ ही साथ वहां पर मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ताकि व्यवस्था चाक चौबंद हो सके।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, कस्टम सुपरिंटेंडेंट पंकज मणि त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकार नानपारा प्रदुम्न कुमार सिंह, एसएसबी कमांडेंट दिलीप कुमार, डीसी सुनील कुमार शांति, उप जिला अधिकारी नानपारा अश्वनी पांडे सहित रुपईडीहा थाना के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह के साथ इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट के मैनेजर सुधीर शर्मा सहित अन्य तमाम अधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *