कहा जाता है कि हाथ कि लकीरें कुछ हद तक हमारा भविष्य तय करती हैं. किस्मत की लकीरें हाथों की लकीरों से होकर जाती हैं. हस्तरेखा के लिए बकायदा एक शास्त्र है, जिसे देखकर व्यक्ति की मनोदशा, कारोबार, नौकरी, शादी सभी चीजों के लिए भविष्य में होने वाली घटनाओं के लिए संभावनाएं जताई जाती हैं. हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, हाथ की रेखाओं से व्यक्ति के आपराधिक रवैये का भी पता लगाया जा सकता है.
फिंगर प्रिंट्स इकट्ठा कर एक रिपोर्ट तैयार
दरअसल, हाथ की रेखाओं के प्रभाव को मानने वाले मध्य प्रदेश पुलिस के AIG गणेश सिंह ठाकुर ने इस पर रिसर्च करने का फैसला लिया. उन्होंने बकायदा एक लाख 75 हजार आपराधियों के 17 लाख फिंगर प्रिंट्स इकट्ठा कर एक रिपोर्ट तैयार की. उनका मानना है कि व्यक्ति के हाथ की लकीरें बताती हैं कि उनकी प्रवृत्ति कैसी है.