योगी सरकार की पुलिस प्रदेश में अपराध नियंत्रित करने के लिए अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है, ऐसे में यूपी पुलिस भी समाज में सकारात्मक संदेश देने का काम कर रही है। इसके साथ साथ अपराध को खत्म करने और अपराधियों को सुधारने के लिए यूपी पुलिस लगातार कुछ न कुछ कदम उठाती रहती है। इसी क्रम में अब फिरोजाबाद जिले की पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसके अंतर्गत बीती शाम जिले के एसपी ने सभी हिस्ट्रीशीटरों को बुलाया और उन्हें सकारात्मक संदेश देते हुए अपराध न करने की कसम दिलाई। सभी हिस्ट्रीशीटरों ने भी थाने में भविष्य में कभी अपराध न करने की कसम खाई।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद पुलिस के कप्तान सौरभ दीक्षित नए साल में अपराध को खत्म करने के साथ ही अपराधियों को नए जीवन की शुरुआत करने का मौका दे रहे हैं। शुक्रवार को जिले के एसपी ने रसूलपुर थाने पर क्षेत्र के करीब 60 हिस्ट्रीशीटरों को बुलाया। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने सभी को भविष्य में अपराध से तौबा करने की शपथ दिलाई। एसपी सिटी के कहने पर थाना परिसर में मौजूद शातिर अपराधियों ने अपने कान पड़कर अपने परिवार समाज और पुलिस से पहले माफी मांगी और फिर शपथ लेते हुए भरोसा दिलाया कि वह अब बेदाग जीवन जीयेंगे
एसपी सिटी ने दिलाई ये शपथ
एसपी सिटी द्वारा दिलाई जा रही शपथ को दोहराते हुए हिस्ट्रीशीटरों ने कहा कि हम भविष्य में ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे, जो अपराध की श्रेणी में आता हो। हम पूरी तरह से अपराध से तौबा कर लेंगे। इस दौरान सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया, थाना प्रभारी अनुज कुमार राणा मौजूद रहे।