गोरखपुर पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, कई चौकी प्रभारियों और दरोगाओं का स्थानांतरण

Share This

गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सोमवार देर रात पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया। इस आदेश के तहत फलमंडी चौकी प्रभारी रामजी गुप्ता और आजादनगर चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार अरुण को लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके अलावा 14 चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया, साथ ही अलग-अलग थानों पर तैनात 11 दरोगाओं का भी तबादला किया गया।

महत्वपूर्ण बदलाव:

  1. उदयभान सिंह (पूर्व विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी) को इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी का प्रभार सौंपा गया।
  2. विजय गौड़, जो पहले इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी में तैनात थे, उन्हें सोनबरसा बाबू चौकी भेजा गया।
  3. अमरेश कुमार सिंह (पूर्व धर्मशाला चौकी प्रभारी) को आजाद नगर चौकी का प्रभारी बनाया गया।
  4. अजय श्रीवास्तव, जो पहले झंगहा थाने में तैनात थे, अब धर्मशाला चौकी प्रभारी होंगे।

नए चौकी प्रभारी और तबादले

  • अनित कुमार राय (एसएसआई, रामगढ़ताल थाना) को फलमंडी चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया।
  • रविंद्र नाथ चौबे (पूर्व कस्बा बांसगांव चौकी प्रभारी) को असुरन चौकी भेजा गया।
  • अरुण सिंह, जो पहले गुलरिहा थाना में थे, अब कस्बा बांसगांव चौकी प्रभारी होंगे।

अन्य महत्वपूर्ण तबादले

  • राहुल दूबे (पूर्व सोनबरसा बाबू चौकी प्रभारी) को विश्वविद्यालय चौकी भेजा गया।
  • अनीश सिंह (पूर्व जानीपुर चौकी प्रभारी) को पटनाघाट चौकी की जिम्मेदारी दी गई।
  • अजय राय (पूर्व पटनाघाट चौकी प्रभारी) को नथमलपुर चौकी में तैनात किया गया।
  • ज्योति नारायण तिवारी, जो पहले झंगहा थाना में तैनात थे, अब जंगल धूसड़ चौकी प्रभारी होंगे।
  • शैलेंद्र मिश्रा (पूर्व गोरखनाथ थाना) को जानीपुर चौकी भेजा गया।
  • संतोष सिंह (पूर्व बलुआ चौकी प्रभारी) को सोहगौरा चौकी की जिम्मेदारी दी गई।
  • सुधीर कुमार, जो पहले सोहगौरा चौकी में थे, उन्हें दोबारा सोहगौरा भेजा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *