Holi 2025: होली के मद्देनजर गोरखपुर पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान, रखी जा रही हर यात्री पर नजर

Share This

होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं। इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

गोरखपुर में पुलिस ने बरती सख्ती

डीजीपी के आदेश के बाद गोरखपुर जिले में पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। खासतौर पर रेलवे स्टेशन पर चोरी और जहरखुरानी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए जेल से छूटे अपराधियों की निगरानी शुरू कर दी है। यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे स्टेशन पर सीसी कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि होली, शब-ए-बारात, रमज़ान, नवरोज़, चैत्र नवरात्रि और राम नवमी जैसे आगामी त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से होलिका दहन और होली के दिन कानून-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने पर जोर दिया है। पुलिस प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाए।

रेलवे स्टेशनों पर पहरा

इसी क्रम में अब होली के मौके पर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि पिछले छह महीनों में जीआरपी ने गोरखपुर और आसपास के रेलवे स्टेशनों से चोरी और जहरखुरानी के मामलों में शामिल 71 बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से 24 जमानत पर रिहा हो चुके हैं। चार सिपाहियों की एक टीम बनाई गई है, जो इन बदमाशों के घर जाकर उनकी मौजूदगी और गतिविधियों का सत्यापन कर रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *