गाजियाबाद में दो गैंगस्टर के बीच गैंगवार हुई है। दो गैंगस्टरों के बीच हुई गैंगवार में गोली चलने से दोनों गैंग के तीन लोग घायल हुए हैं। मौके से 5 तमंचे और 18 खाली खोखे बरामद हुए हैं। दिल्ली के सीमापुरी और गाज़ियाबाद के पप्पू कॉलोनी के गैंग में गैंगवार हुई है। 24 नामजद समेत 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ये पूरी घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है।
गाजियाबाद के पिंकी और टोनी गैंग में भिड़ंत हुई है। पिंकी और टोनी गैंग की भिडंत में दोनों गैंग के तीन लोग घायल हुए हैं। मौके से 5 तमंचे और 18 खाली खोखे बरामद हुए हैं। 24 नामजद समेत 12 अज्ञात के खिलाफ शालीमार गार्डन थाने में केस दर्ज हुआ। दिल्ली के सीमापुरी और गाज़ियाबाद के पप्पू कॉलोनी के गैंग में गैंगवार हुई है।
आपको बता दें कि सोमवार देर रात की यह घटना दिल्ली के सीमापुरी और गाजियाबाद के पप्पू कॉलोनी में घटी। यहां गैंगस्टर्स पिंकी और टोनी के गैंग के बीच गोलीबारी हो गई। कई राउंड फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लगी, जिनका अब उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है, दोनों गैंग (पिंकी और टोनी गैंग) के सदस्य गांजा और मादक पदार्थों का बेचते हैं। वहीं, दोनों गैंग्स की लीडर्स अपने-अपने पति के जेल जाने के बाद गैंग का संचालन कर रही हैं