UP: आपका इंस्पेक्टर और एसपी यहां रहने लायक नहीं…’, लखीमपुर खीरी में सीओ पर भड़के पूर्व सांसद

Share This

 

उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला लखीमपुर खीरी का है जहां बुधवार की देर शाम दो युवकों ने विधायक और उनकी पत्नी पर ही फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि घटना में विधायक बाल बाल बच गए। इस मामले की जांच के क्रम में पुलिस लगातार लगी हुई है। ऐसे में जब पुलिस जांच के लिए विधायक आवास पहुंची तो विधायक के पिता और पूर्व सांसद में पुलिसकर्मियों की फटकार लगा दी। उन्होंने सीओ सिटी से कहा कि आप और आपकी पुलिस किसी काम की नहीं है। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की देर शाम कस्ता से भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू अपनी पत्नी के साथ आवास के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान वहां आवास से सौ मीटर की दूरी पर दो लड़के बाइक पर शराब पी रहे थे। जब विधायक ने उनसे ऐसा करने से मना किया तो दोनों युवक भड़क गए और विधायक के साथ अभद्रता गाली गलौज की और फायरिंग करते हुए मौके से भाग गए। हालांकि इस घटना में विधायक बाल बाल बच गए थे। इस मामले की जांच के क्रम में सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी बृहस्पतिवार को जब विधायक के आवास पर पहुंचे तो वहां मौजूद विधायक के पिता पूर्व सांसद और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर ने सीओ सिटी की क्लास लगा दी।

सीओ को लगाई फटकार

उन्होंने सीओ सिटी को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग किसी काम के नहीं। मैं मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत दर्ज कराऊंगा। आप लोग यहां रहने लायक नहीं हैं। न तो आप न तो आपका इंस्पेक्टर और न ही एसपी जिले में रहने लायक हैं। आगे वो सीओ से बोले कि मेरी औकात जान लो मैने एक आईजी डीआईजी को हटवाया है। जिले की कानून व्यवस्था बिल्कुल बिगड़ चुकी है और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। विधायक पर गोली चल गई है। दिनदहाड़े डकैती पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *