हर सरकार के दुलारे रहे UP काडर के पूर्व IAS अफसर नवनीत सहगल बने प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन

Share This

 

मीडिया मैनेजमेंट करने के मामले में नम्बर वन मने जाने वाले UP के पूर्व IAS अफसर नवनीत सहगल प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन बनाए गए, भारत सरकार ने नवनीत सहगल को प्रसार भारती के मुखिया के रूप में 3 वर्षों की तैनाती दी, नवनीत सहगल UP के बेहद चर्चित आईएएस अधिकारी रहे है, UP ब्यूरोकेसी से नवनीत पिछले वर्ष ही रिटायर हुए थे, सहगल के पास कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम का लंबा अनुभव रहा है। रिटायरमेंट के बाद सहगल को लेकर चर्चा तेज है कि सत्ता के नजदीक रहे दूसरे नौकरशाहों की तरह वह प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर सियासी पारी भी शुरू कर सकते हैं।

देर-सवेर सहगल का सिक्का जरूर चला

यूपी कैडर के 1988 बैच के IAS अफसर नवनीत सहगल #NavneetSehgalIAS ब्यूरोक्रेसी में 35 साल की पारी खेलने के बाद अगस्त 2023 में रिटायर हो गए। सहगल ब्यूरोक्रेसी के सबसे चर्चित चेहरों में रहे। सत्ता किसी भी दल की हो देर-सवेर सहगल का सिक्का जरूर चला। इसीलिए उनको ‘कमबैक’ का मास्टर कहा जाता रहा। यह संयोग ही है कि सहगल रिटायर भी खेल विभाग के प्रशासनिक मुखिया के तौर पर हुए। यूपी की ब्यूरोक्रेसी में सहगल पिछले दो दशक की चर्चाओं और ताकत के केंद्र में रहे। 3 मई, 2002 को जब मायावती तीसरी बार यूपी की सीएम बनीं तो सहगल को वाराणसी से लखनऊ का डीएम बना दिया गया। हालांकि, ढाई महीने बाद ही वह राजस्व परिषद भेज दिए गए लेकिन उसके वावजूद एक महीने के भीतर सहगल ने फिर लखनऊ के डीएम की कुर्सी हासिल कर ली।

 

Image

 

सूचना विभाग की जिम्मेदारी मिल गई

सपा सरकार की आंखों की किरकरी रहे सहगल 23 महीने में फिर सत्ता के दुलारे बन गए थे और अखिलेश ने उन्हें सूचना जैसा अहम विभाग दे डाला। इसके तीन महीने बाद उन्हें यूपीडा का सीईओ बना दिया गया और अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रॉजेक्ट आगरा एक्सप्रेसवे को उन्होंने जमीन पर उतारा। उस समय विपक्ष में भाजपा थी और उसका मुद्दा था आगरा एक्सप्रेसवे में कथित भ्रष्टाचार। इसलिए, मार्च 2017 में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के एक महीने के भीतर ही सहगल वेटिंग में भेज दिए गए। वाया खादी और एमएसएमई सीएम की टीम में कमबैक करने में सहगल को महज तीन साल लगे और 2022 विधानसभा चुनाव के करीब 16 महीने पहले उन्हें फिर सूचना विभाग की जिम्मेदारी मिल गई। हालांकि, योगी की दूसरी पारी में ब्यूरोक्रेसी की पहली बड़ी सर्जरी में सहगल भी किनारे लगे और उन्हें खेल विभाग भेज दिया गया, जहां से वह सोमवार को रिटायर हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *