राज्य सरकार ने पूर्व पुलिस महानिदेशक राजकुमार विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है. राज्य सूचना आयोग में 10 सूचना आयुक्तों की भी नियुक्ति की गई है. वरिष्ठ पत्रकार पीएन द्विवेदी, डॉक्टर दिलीप अग्निहोत्री मोहम्मद नदीम को भी सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है. राज्य सरकार ने 3 वर्ष के लिए सूचना आयुक्तों की तैनाती की है. पिछले वर्ष पूर्व पुलिस महानिदेशक आरके विश्वकर्मा सेवानिवृत हुए थे. इसके बाद अब उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है.
प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख
अन्य जिन लोगों को सूचना आयुक्त बनाया गया है उनमें वरिष्ठ पत्रकार मो.नदीम, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार, राकेश कुमार, दिलीप अग्निहोत्री, राजेन्द्र कुमार सिंह, स्वतंत्र प्रकाश के नाम शामिल हैं. प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक ने सभी सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर राज प्रताप सिंह को तैनात किया गया है.
जानें कौन है राजकुमार विश्वकर्मा
1988 बैच के IPS अफसर राजकुमार विश्वकर्मा मूल रूप से जौनपुर के मड़ियाहूं के रहने वाले हैं. उनको सपा सरकार में IG कानून व्यवस्था के पद की जिम्मेदारी दी गयी थी. वह यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे. तीन भाइयों में मझले राजकुमार बेहद शांत और मिलनसार स्वभाव के बताये जाते हैं. वे मड़ियाहूं स्थित मोहल्ला खैरूद्दीनगंज के रहने वाले हैं. पिता बाबूराम विश्वकर्मा और मां चंद्रावती विश्वकर्मा का निधन हो चुका है. इनके सबसे बड़े अनिल विश्वकर्मा मड़ियाहूं में कृषि यंत्र मोटर वर्कशॉप का संचालन करते हैं. अनिल विश्वकर्मा की पत्नी निर्मला गृहिणी हैं. दूसरे नंबर के बड़े भाई राजकुमार विश्वकर्मा IPS अफसर हैं. उनकी पहली तैनाती प्रयागराज जिले में हुई थी.