UP के प्रमुख सचिव गृह पद की तैनाती को लेकर आज फैसला करेगा चुनाव आयोग, इन तीन नामो पर चर्चा

Share This

 

चुनाव आयोग के अनुसार, सातों राज्यों के गृह सचिवों के पास CM दफ्तर में अन्य चार्ज भी था, इसलिए निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए गृह सचिव को हटाना जरूरी था. UP में 1995 बैच के IAS अफसर संजय प्रसाद मुख्यमंत्री कार्यालय के कामकाज के अलावा प्रमुख सचिव सूचना व प्रमुख सचिव गृह का काम भी देख रहे थे. फिलहाल संजय प्रसाद प्रमुख सचिव सूचना बने रहेंगे. प्रमुख सचिव गृह के पद पर तैनाती के लिए चुनाव आयोग ने पैनल में सीनियर IAS अधिकारियों के नाम मांगें हैं.

प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी

भारत निर्वाचन आयोग ने 6 राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने सभी राज्य सरकारों को एक बार फिर निर्देश दिया है कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला दूसरे जिले में कर दें, जो उसी जगह अपनी तैनाती के तीन साल पूरे कर चुके हैं या फिर अपने-अपने गृह जिलों में तैनात हैं.

अब प्रमुख सचिव गृह के पद पर किसकी तैनाती?

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से चुनाव आयोग ने प्रमुख सचिव गृह के पद पर तैनाती के लिए सीनियर IAS अधिकारियों के नाम मांगें हैं. जल्द ही इस पर चुनाव आयोग किसी सीनियर IAS अधिकारी की तैनाती करेगा. प्रमुख सचिव गृह के पद पर जिन नामों की चर्चा है, उनमें अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव नितिन रामेश गोकर्ण और अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी सहित एक दर्जन से ज्यादा नाम हैं. आयोग से अनुमति के बाद ही प्रमुख सचिव गृह के पद पर तैनाती होगी.

दो साल पहले हुई थी तैनाती

मुख्यमंत्री के साथ साए की तरह चलने वाले संजय प्रसाद की प्रमुख सचिव गृह के पद पर 11 मई 2022 को तैनाती हुई थी. पिछले कुछ सालों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अगर कोई अफसर साए की तरह दिखता है तो वह संजय प्रसाद ही हैं. चाहे मुख्यमंत्री के अलग-अलग दौरों पर उनके साथ जाना हो या हेलीकॉप्टर में उनके साथ जाना हो. प्रशासनिक कार्यों में साथ रहना हो या फिर लोक भवन से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय या सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर होने वाली बैठकों पर साथ मौजूद रहना हो. इन सब जगहों पर संजय प्रसाद मुख्यमंत्री के साथ-साथ देखे जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *