Noida जेल में बंद Elvish Yadav से जल्द ही Haryana पुलिस करेगी इस मामले में पूछताछ

Share This

 

Bigg Boss OTT विनर यूट्यूबर एल्विश यादव को रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई मामले में जेल में बंद हैं। उन्होंने कबूल किया है कि पार्टी के लिए वह सांपों और सांप के जहर का इंतजाम किया करते थे। रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश के लिए जेल में रहना काफी मुश्किल हो रहा है। न वह ठीक से खा रहे हैं और न ही उन्हें नींद आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि गुरुग्राम पुलिस एल्विश यादव को हरियाणा लाने की तैयारी में हैं।यूट्यूबर मैक्सटर्न से मारपीट करने के मामले में एल्विश यादव से पूछताछ की जानी है।

सोशल मीडिया पर लाइव आकर

बता दें कि कुछ दिन पहले ही एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने कुछ साथियों के साथ यूट्यूबर मैक्सटर्न को पीटते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि दोनों ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर बताया था कि कुछ गलतफहमी के चलते ऐसा हुआ और अब दोनों के बीच सब ठीक है। कुछ समय बाद ही दोनों एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि दोनों के बीच हुआ झगड़ा फर्जी था। बात अगर सांप के जहर वाले केस की करें तो इसमें जिन लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था, वह सब बेल पर बाहर हैं। एल्विश के वकील भी सूरजपुर कोर्ट में बेल के लिए जमानत याचिका दायर करने वाले हैं।

सांप और सांपों का जहर मंगवाया

नॉएडा पुलिस ने एल्विश यादव को 17 मार्च को गिरफ्तार किया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एल्विश ने कबूल किया है कि उन्होंने रेव पार्टियों के लिए वह सांप और सांपों का जहर मंगवाया था। उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके राहुल और अन्य लोगों से वह रेव पार्टियों में ही मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *