राजिव कुमार के बाद विवेक सहाय और अब IPS संजय मुखर्जी को चुनाव आयोग ने बनाया पश्चिम बंगाल का नया DGP

Share This

 

चुनाव आयोग ने आईपीएस संजय मुखर्जी को पश्चिम बंगाल का नया डीजीपी नियुक्त किया है। चुनाव आयोग ने बंगाल के डीजीपी रहे राजीव कुमार को सोमवार को हटा दिया था। उसके बाद राज्य सरकार से डीजीपी के लिए तीन नाम मांगे थे। सरकार ने चुनाव आयोग को विवेक सहाय, संजय मुखर्जी और राजेश कुमार का नाम दिया था।

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी

राजीव कुमार को हटाने के बाद चुनाव आयोग ने डीजीपी के तौर पर विवेक सहाय को नियुक्त किया लेकिन एक दिन बाद ही संजय मुखर्जी के नाम पर स्वीकृति दे दी। संजय मुखर्जी 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इसके पहले वह अग्निशमन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जब राजीव कुमार को बंगाल का डीजीपी बनाया गया था, तब संजय मुखर्जी भी डीजीपी बनने की दौड़ में थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। ममता बनर्जी ने कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार को डीजीपी नियुक्त कर दिया था।

 

Image

 

मैनेजमेंट संबंधी ड्यूटी से हटा दिया

पूर्व डीजीपी राजीव कुमार पश्चिम बंगाल के उन अधिकारियों में से गिने जाते हैं, जो ममता बनर्जी के बेहद खास माने जाते हैं। 2016 विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी चुनाव आयोग ने उन्हें मैनेजमेंट संबंधी ड्यूटी से हटा दिया था।फरवरी 2019 में चिट फंड घोटाले को लेकर सीबीआई की टीम राजीव कुमार से पूछताछ के लिए उनके घर गई थी। उस दौरान काफी बवाल हुआ था। ममता बनर्जी ने सीबीआई के खिलाफ धरना भी दिया था। तब राजीव कुमार कोलकाता के पुलिस कमिश्नर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *