UP में New Year 2025 पर न करें ये काम नहीं तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा

Share This

 

नए साल को लेकर हर तरफ तैयारियां जोरों से चल रही है. 31 दिसंबर की रात नए साल की पूर्व संध्या पर तरह-तरह का आयोजन पूरे देश भर में होने वाले हैं . इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में आयोजनों के दौरान और आयोजनों में नशा कर हंगामा करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आने वाली है. उत्तर प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थान इसको लेकर चिन्हित कर लिए गए हैं. वहीं यहां पर डिप्टी एसपी और एसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहने वाली है.

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने नए साल को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और कप्तानों को निर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा गया है कि सभी जिलों में जहां-जहां भी नए साल के आयोजन हो रहे हो चाहे वह होटल हों,क्लब हों या मनोरंजन गृह हों उन भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. वही शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं . इसके साथ ही पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में 31 दिसंबर को फ्लैग मार्च भी निकाले जाने का निर्देश दिए गया है. डीजीपी ने अपने आदेश में महिलाओं की सुरक्षा को भी ध्यान रखने की बात कही है जिसमें पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके साथ ही यूपी 112 के पुलिसकर्मियों को भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

मंदिरों की होगी ड्रोन से निगरानी

डीजीपी ने धार्मिक स्थलों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा लगाने के निर्देश दिए हैं और कहा गया है कि नए साल पर धार्मिक स्थानों पर भी काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं ऐसी स्थिति में इन जगहों पर ट्रैफिक व्यवस्था के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए और प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों पर ड्रोन से भी निगरानी कराई जाए. इसके साथ ही इन जगहों के सीसीटीवी कैमरे चेक कर लिए जाएं कि सब चालू हालत में रहे .इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने के निर्देश के साथ आपत्तिजनक पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं. 31 की रात जगह-जगह पर चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं . वहीं सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाला के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जगह-जगह पर ब्रेथ एनालाइसर से चेकिंग के लिए कहा गया है और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *